ETV Bharat / state

कपड़े की आड़ में कर रहे थे लाखों की शराब की तस्करी, पुलिस ने ऐसे धर दबोचा - police seized liquor

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 22, 2024, 7:42 PM IST

श्रीगंगानगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक कैंटर से 20 लाख रुपए की शराब जब्त की है. साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.

SEIZED LIQUOR WORTH RS 20 LAKH,  SRIGANGANAGAR POLICE ACTION
पुलिस ने कैंटर से 20 लाख की शराब की जब्त. (Etv Bharat SRIGANGANAGAR)

श्रीगंगानगर. जिले की पुलिस ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए एक कैंटर को पकड़ा है. पुलिस ने कैंटर से 20 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त की है. यह शराब पंजाब से गुजरात ले जाई जा रही थी. शराब को कपड़ो की गांठों की आड़ में तस्करी किया जा रहा था. पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.

श्रीगंगानगर एसपी गौरव यादव ने बताया कि जिला पुलिस की ओर से लोकसभा चुनाव के चलते अवैध शराब तथा अपराधों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चला रखा है. इसी के चलते सूरतगढ़ के निकट राजियासर में यह कार्रवाई की गई. एसपी ने बताया कि राजियासर थाना प्रभारी सतीश कुमार के सुपरविजन में नाकाबंदी की गई थी. नाकाबंदी के दौरान एक कैंटर को रुकवाया गया. पुलिसन ने कैंटर चालक से पूछताछ की तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. इस पर पुलिस ने कैंटर की तलाशी लेते हुए उसमें से 221 पेटी शराब जब्त की है.

पढ़ेंः अवैध शराब से भरा ट्रेलर पकड़ा, 541 पेटी शराब बरामद, चालक गिरफ्तार - Illegal Liquor Seized In Sirohi

पार्टीशन करके लगाई थी कपड़ो की गांठेंः एसपी गौरव यादव ने बताया कि शराब तस्करी के लिए तस्करों ने कैंटर की बॉडी का पार्टीशन किया था. पीछे के पार्टीशन में प्लास्टिक कट्टों में पुराने कपड़ों की गांठें तथा आगे के पार्टीशन में शराब की पेटियां रख दी. एसपी ने बताया कि जब्त की गई शराब की कीमत 20 लाख रुपए है. इसके साथ ही कैंटर को भी जब्त किया गया है. पुलिस ने इस कार्रवाई गिरधारी लाल जिला जालौर तथा नवीन निवासी जिला श्रीगंगानगर को गिरफ्तार किया है. दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.