ETV Bharat / state

पहाड़ों की बर्फबारी का दिखा असर, श्रीगंगानगर में शीतलहर से छूटी धूजणी

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 2, 2024, 10:01 AM IST

पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर देखने को मिल रहा है. उसका असर मैदान इलाकों में भी हो रहा है. तेज शीतलहर से लोगों में कंपकंपी छूट रही है. मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट भी जारी किया है.

Sri Ganganagar Mausam Update
पहाड़ों की बर्फबारी का दिखा अस

श्रीगंगानगर. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से सरहदी जिले श्रीगंगानगर में मौसम का मिजाज हर दिन बदल रहा है. गुरुवार की सुबह पूरा जिले घने कोहरे की चादर में लिपटा नजर आया, लेकिन दोपहर को अच्छी धूप भी देखने को मिली. वहीं, शाम होते-होते ठंडी हवाएं भी चलने लगी और वातावरण में सर्दी का अहसास बढ़ गया. शुक्रवार की सुबह भी आसमान में बादल छाए हुए हैं और तेज शीतलहर के कारण तापमान में कमी आई है. पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी का असर अब जिले के मौसम पर भी साफ तौर पर देखा जा सकता है.

बारिश का अलर्ट : मौसम विभाग की मानें तो आज शुक्रवार से तीन दिनों तक कई जिलों में बारिश और ओले गिर सकते हैं. आसमान में छाए बादलों के कारण हवा में नमी का प्रभाव काफी बढ़ गया है. हालांकि, कई हिस्सों में हल्दी बूंदाबांदी भी हुई है. तेज शीतलहर के कारण कंपकंपा देने वाली सर्दी का असर देखा गया. यदि तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 18 डिग्री दर्ज किया गया. माना जा रहा है कि सर्दी का प्रभाव अगले कुछ ओर दिनों तक ऐसा ही रहेगा.

इसे भी पढ़ें : राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर, जयपुर समेत कई जिलों में बारिश की संभावना

फसलों को होगा फायदा : कृषि विभाग के सयुंक्त निदेशक जी एस मटोरिया का कहना है कि इस मौसम में बारिश से फसलों को फायदा होगा. खेतों में खड़ी रबी की फसल के उत्पादन और क्वालिटी में सुधार आ जाएगा. उन्होंने कहा कि यदि ओलावृष्टि होती है तो यह जरूर चिंताजनक विषय है. ओलावृष्टि के अलर्ट के चलते किसानों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.