ETV Bharat / state

कवर्धा में दिखा रफ्तार का कहर, बेकाबू जीप ने मारी ने टैंकर में ठोकर

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 23, 2024, 5:45 PM IST

Speeding jeep collides with tanker in Kawardha
रफ्तार का कहर

Speeding jeep collides with tanker in Kawardha कवर्धा में तेज रफ्तार जीप की टक्कर मिट्टी का तेल लेकर जा रहे टैंकर से हो गई. हादसे के वक्त जीप में चार लोग सवार थे. तीन को हल्की चोटें आई जबकी एक की हालत गंभीर बनी हुई है. Driver's condition critical in accident

कवर्धा में दिखा रफ्तार का कहर

कवर्धा: सिटी कोतवाली थाना इलाके के हरिनछपरा में तेज रफ्तार जीप की टक्कर तेल टैंकर से हो गई. हादसे में तीन लोगों को हल्की चोटें आई हैं जबकी गाड़ी चला रहे ड्राइवर को गंभीर चोटें आई हैं. गंभीर रुप से घायल ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के वक्त मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि गाड़ी का तेज रफ्तार होना दुर्घटना का कारण बना. हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी को अस्पताल भेजा गया.

कैसे हुआ हादसा: मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जीप कवर्धा से पोंडी की ओर जा रही थी. तभी नेशनल हाईवे नंबर 30 पर सामने से एक बाइक आ गई. जीप के ड्राइवर ने बाइक सवार को बचाने के चक्कर में गाड़ी से अपना संतुलन खो दिया. गाड़ी से संतुलन खोते ही जीप की टक्कर सामने से आ रही तेल टैंकर से हो गई. टैंकर में मिट्टी का तेल भरा था. गमनीत रही कि हादसे के वक्त टैंकर में आग नहीं लगी वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था.

स्थानीय लोगों की मदद से बची जान: हरिनछपरा में जिस जगह पर हादसा हुआ उस जगह पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को गाड़ी से निकाला और उन्हे अस्पताल पहुंचाया. अगर समय रहते ग्रामीण मदद के लिए नहीं आते तो हादसा जानलेवा साबित हो सकता था. स्थानीय लोगों का कहना कि आए दिन नेशनल हाईवे पर हादसे होते रहते हैं. वाहन चालक अगर रफ्तार पर काबू रखें और नियमों का पालन करें तो हादसे रुक सकते हैं.

बीजेपी नेता असीम राय मर्डर कांड में बड़ी कार्रवाई, मुख्य आरोपी विकास पाल के लॉज पर चला बुलडोजर
मानसिक रोगी महिला को बच्ची समेत भेजा गया तेलंगाना, बिलासपुर में चल रहा था इलाज, सालसा ने निभाई बड़ी भूमिका
कोरबा में पेड़ से टकराई कार, हादसे में NTPC के सीनियर मेडिकल ऑफिसर की मौत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.