ETV Bharat / state

अब राजस्थान में टेस्ट होगी वंदे भारत और दूसरी ट्रेनों की स्पीड, यहां बना देश का पहला ट्रायल ट्रैक - India first high speed trial track

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 11, 2024, 10:54 PM IST

India first high speed trial track, जोधपुर के नावां सिटी रेलवे स्टेशन के पास बन रहे भारत के पहले हाई स्पीड ट्रायल ट्रैक पर अब 220 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेनें दौड़ सकेंगी. इस ट्रायल ट्रैक के निर्माण का 50 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है. वहीं, शनिवार को RDSO के महानिदेशक ने विकसित किए जा रहे ट्रायल ट्रैक का निरीक्षण किया.

India first high speed trial track
राजस्थान में टेस्ट होगी वंदे भारत और दूसरी ट्रेनों की स्पीड (ETV BHARAT Jodhpur)

जोधपुर. जोधपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले नावां सिटी रेलवे स्टेशन के पास बन रहे भारत के पहले हाई स्पीड ट्रायल ट्रैक पर 220 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेनें दौड़ेंगी. इस महत्वाकांक्षी ट्रायल ट्रैक के निर्माण का 50 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है. शनिवार को रेलवे की तकनीकी जरूरतों को पूरा करने वाले एक मात्र अनुसंधान संगठन रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन (RDSO) के महानिदेशक अजय प्रताप राणा ने गुढ़ा-ठठाना और मीठड़ी स्टेशन क्षेत्र में विकसित किए जा रहे ट्रायल ट्रैक का निरीक्षण किया.

निरीक्षण के दौरान राणा ने 60 किलोमीटर लंबे ट्रायल ट्रैक के साथ-साथ बन रहे छोटे ब्रिजों व अंडरब्रिजों का भी अवलोकन किया. डीआरएम जोधपुर पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इस वर्ल्ड क्लास ट्रायल ट्रैक पर हाई स्पीड वंदे भारत और अन्य सभी रेगुलर ट्रेनों का ट्रायल किया जा सकेगा. साथ ही लोकोमोटिव और कोचों के अलावा इस ट्रैक को हाई स्पीड एक्सल लोड वैगन के ट्रायल के लिए भी प्रयोग में लाया जाएगा. निरीक्षण के दौरान आरडीएसओ महानिदेशक के साथ उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) वेदप्रकाश, चीफ इंजीनियर (निर्माण) शीला पंवार, डिप्टी चीफ इंजीनियर डी आर चौधरी और जयपुर एडीआरएम (इंफ्रा) मनीष गोयल मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें - 34 Scorpio की ताकत के बराबर होती है ट्रेन के इंजन की पावर! क्या आप जानते हैं देता है कितनी माइलेज - Horsepower Of Train Engine

गौरतलब है कि ट्रायल ट्रैक के पहले चरण में टेस्ट ट्रैक व ब्रिजों का निर्माण और दूसरे चरण में वर्कशॉप, प्रयोगशाला व आवास बनाए जाएंगे. आरडीएसओ महानिदेशक ने इस दौरान ट्रायल ट्रैक के अब तक के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और सभी कार्य गुणवत्ता के उच्च मानकों के अनुरूप करने के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.