ETV Bharat / state

यमुना एक्सप्रेस-वे पर बढ़ाई गई वाहनों की स्पीड लिमिट, जानें क्या है नई स्पीड लिमिट

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 14, 2024, 8:45 PM IST

यमुना एक्सप्रेस-वे पर बढ़ाई गई वाहनों की स्पीड लिमिट
यमुना एक्सप्रेस-वे पर बढ़ाई गई वाहनों की स्पीड लिमिट

Yamuna Expressway: यमुना एक्सप्रेसवे पर स्पीड लिमिट को 15 फरवरी से बढ़ा दिया जाएगा. सर्दियों में फोग के चलते यमुना प्राधिकरण ने एक्सप्रेसवे पर स्पीड लिमिट को कम कर दिया था.

यमुना एक्सप्रेस-वे पर बढ़ाई गई वाहनों की स्पीड लिमिट

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा से आगरा जाने वाली यमुना एक्सप्रेस वे पर गुरुवार से गाड़ियों की रफ्तार बढ़ जाएगी. यमुना एक्सप्रेस-वे पर 15 फरवरी से एक बार फिर वाहन 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ सकेंगे. यमुना प्राधिकरण ने कोहरे के चलते एक्सप्रेस-वे पर स्पीड लिमिट को कम कर दिया था.

दरअसल, सर्दी और बढ़ती ठंड में कोहरे के कारण यमुना एक्सप्रेसवे पर हादसा में बढ़ोतरी हो रही थी. ऐसे में हादसों में कमी लाने के लिए एक्सप्रेसवे पर 15 दिसंबर से स्पीड लिमिट को कम कर दिया गया था. अब फोग खत्म होने के बाद यमुना प्राधिकरण ने यमुना एक्सप्रेस-वे पर स्पीड लिमिट को पहले की तरह ही सामान्य कर दिया है. अमूमन आम दिनों में यमुना एक्सप्रेस-वे पर स्पीड लिमिट 120 किलोमीटर प्रति घंटे रहती है.

बढ़ते ठंड और कोहरे को देखते हुए यमुना प्राधिकरण ने छोटे चार पहिया वाहन के लिए 120 किमी स्पीड से घटाकर 80 किलोमीटर और बड़े वाहनों के लिए 100 किमी से घटाकर 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तय कर दी थी. जिसमें कार की रफ्तार अब 100 रहेगी और भारी वाहन की रफ्तार 80 किलोमीटर प्रति घंटा रखी गई है. ग्रेटर नोएडा से आगरा तक 185 किलोमीटर लंबे इस हाइवे पर प्रत्येक वर्ष जैसे ही ठंड और कोहरा शुरू होता है वैसे ही स्पीड लिमिट को कम कर दिया जाता है. जिससे वाहनों की दुर्घटना को कम किया जा सके.

यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह ने बताया कि एक्सप्रेस वे पर कोहरे और ठंड की वजह से स्पीड लिमिट घटाई गई थी. अब मौसम ठीक हो गया है. अब स्पीड लिमिट पहले की तरह सामान्य कर दी गई है. स्पीड लिमिट कम करने से वाहनों के एक दूसरे से टकराने में काफी कमी आई और जानमाल का नुकसान भी बहुत कम हुआ. अब फिर कल गुरुवार 15 फरवरी से स्पीड लिमिट को बढ़ा दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.