यात्रीगण ध्यान दें! लखनऊ से बनारस के बीच 21 मार्च से चलेगी स्पेशल ट्रेन

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 9, 2024, 7:37 AM IST

asdf

लखनऊ से बनारस के बीच 21 मार्च स्पेशल ट्रेन चलेगी. चलिए जानते हैं इस बारे में.

लखनऊ: रेलवे प्रशासन लखनऊ से बनारस के बीच होली स्पेशल ट्रेनें संचालित करेगा. इससे इस पर्व पर अपने घरों को ट्रेन से जाने वाले यात्रियों को काफी हद तक राहत मिलेगी. होली पर भारी भीड़ जुटने से कंफर्म सीट मिलने में बड़ी समस्या आने आती है। ऐसे में इस बार रेलवे प्रशासन ने होली को लेकर पहले से ही तैयारी शुरू कर दी है. विभिन्न रूटों पर ट्रेनों का संचालन करने का खाका खींचा जा रहा है.


ट्रेन नंबर 04249 स्पेशल 21 से 24 मार्च तक बनारस से सुबह 6:25 बजे रवाना होकर दोपहर 12:25 बजे लखनऊ पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नंबर 04250 स्पेशल लखनऊ से शाम 4:35 बजे चलकर रात 10:35 बजे बनारस पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 04080 स्पेशल 21 से 30 मार्च तक हर सोमवार, गुरुवार व शनिवार को दिल्ली से शाम 7:30 बजे चलकर रात 3:30 बजे लखनऊ होते हुए सुबह 9:45 बजे वाराणसी पहुंचेगी.


गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस के समय में हुआ बदलाव
यात्रियों की मांग पर गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस का विस्तार संबलपुर तक किया गया है. इस ट्रेन के हटिया, राउरकेला, झारसुगुडा, रंगाली और संबलपुर स्टेशनों के समय में बदलाव किया गया है. इस ट्रेन का हटिया स्टेशन पर सुबह 7:25 बजे, राउरकेला स्टेशन पर 10:50 बजे, झारसुगुडा स्टेशन पर दोपहर 1:25 बजे, और रेंगाली स्टेशन पर 1:55 बजे, संबलपुर दोपहर 2:40 बजे पहुंचने के बाद पांच से 15 मिनट ठहराव करके रवाना होगी.




किशनगंज पर अमृतसर स्पेशल ट्रेनें का ठहराव शुरू
न्यू जलपाई गुड़ी-अमृतसर स्पेशल और न्यू तिनसुकिया-अमृतसर एक्सप्रेस का पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के कटिहार मंडल के किशनगंज स्टेशन पर पर दो मिनट का ठहराव आठ मार्च से शुरू हो गया. ट्रेन नंबर 04653 न्यू जलपाई गुड़ी-अमृतसर स्पेशल किशनगंज स्टेशन पर सुबह 7:47 बजे पहुंचकर 7:49 बजे छूटेंगी. ट्रेन नंबर 04654 अमृतसर-न्यू जलपाई गुड़ी स्पेशल किशनगंज स्टेशन पर शाम 4:09 बजे पहुंचकर 4:11 बजे छूटेगी.

ये भी पढ़ेंः एक तरफ बूढ़ी मां, दूसरी ओर गंगाजल: कांधे पर कांवड़ लादकर निकला ये 'श्रवण कुमार', VIDEO

ये भी पढ़ेंः गब्बर सिंह समझ लो...पर मंत्री ओपी राजभर की सफाई खलनायक नहीं हू, सवाल पर भड़ककर बोले-'अखिलेश के एजेंट हो'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.