ETV Bharat / state

दिल्ली BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा से खास बातचीत, जानिए आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर क्या है तैयारी

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 20, 2024, 9:14 AM IST

Exclusive Interview With Virendra Sachdeva: भाजपा के राष्‍ट्रीय अधिवेशन में देश के विभिन्‍न राज्‍यों से आए भाजपा नेताओं ने शिरकत की. इसमें लोकसभा चुनाव-2024 के लिए रणनीतियों और मिशन-370 पर मंथन किया गया. सचदेवा ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में क्या तैयारी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

वीरेंद्र सचदेवा से खास बातचीत

नई दिल्ली: भाजपा के दो दिवसीय राष्‍ट्रीय अधिवेशन में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए रणनीतियों और मिशन-370 पर मंथन किया गया. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि उन्हें अगले 100 दिनों तक जोश के साथ काम करना है. वे इस दौरान एक-एक वोटर तक पहुंच बनाएं. खास बातचीत के दौरान दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बताया कि पीएम मोदी के संबोधन के बाद उन्हें और पार्टी को नई ऊर्जा मिली है.

सवाल: बीजेपी के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में आगामी चुनाव को लेकर क्या कुछ रणनीति बनी है?
जवाब: बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में पूरे देश भर के कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए. पीएम मोदी ने अपने भाषण से कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भर दी. पीएम मोदी ने कहा है कि हम लोगों को अगले 100 दिनों तक कार्यकर्ताओं के बीच में पहुंचना है. केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाना है. पीएम ने अगले 100 दिन नई ऊर्जा, नया उमंग, नया उत्साह, नया विश्वास, नए जोश के साथ काम करने का सन्देश दिया है.

सवाल: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में जनता के बीच कैसे जाएंगे?
जवाब: हम लोग घर-घर जाकर केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई तमाम योजनाओं के बारे में लोगों को बताएंगे. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर हमने तैयारी पहले ही शुरू कर दी थी. उज्ज्वला योजना, शौचालय योजना, गरीबों के लिए फ्री राशन, मुद्रा लोन, स्वानिध लोन जैसी योजनाओं द्वारा मोदी सरकार ने हर वर्ग और हर समुदाय का विकास किया है. इन योजनाओं को लेकर हम दिल्ली की जनता तक पहुंचेंगे और 2024 के लोकसभा चुनाव में सातों सीट बीजेपी जीतेगी.

सवाल: दिल्ली की जनता के बीच किस तरह से प्रचार करेंगे और कैसे अपनी सातों सीटों को बचा पाएगी बीजेपी?
जवाब: विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए भाजपा का सत्ता में वापसी जरूरी है. पीएम ने कहा है कि आज विपक्ष के नेता भी एनडीए 400 पार के नारे लगा रहे हैं, लेकिन एनडीए के 400 पार होने के लिए भाजपा को 370 सीट का माइलस्टोन पार करना ही होगा. राजधानी दिल्ली में जनता के बीच जाने के लिए हमारे पास कई मुद्दे हैं. कई सारी केंद्र की योजनाएं हैं, जिन्हें केंद्र सरकार की तरफ से आम जनता के लिए लागू किया गया है. लेकिन दिल्ली सरकार ने दिल्ली में लागू होने नहीं दिया है.

दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने भ्रष्टाचार किया है. दिल्ली जल बोर्ड घोटाला, आबकारी नीति घोटाला, पीडब्ल्यूडी घोटाला, शीश महल घोटाला, बहुत सारे घोटाले अरविंद केजरीवाल ने किया है हम इन घोटाले को उजागर करेंगे. हमारी प्रयास से दिल्ली सरकार के कई मंत्री जेल भी गए हैं.

सवाल: धारा 370, राम मंदिर जैसी तमाम मुद्दों को आप कैसे देखते हैं ?
जबान: धारा 370 को हटाने के लिए हमारे वरिष्ठ नेता हमारे पूर्वज श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने आंदोलन किया था. उनका सपना हमने पूरा किया है. इसके अलावा राम मंदिर निर्माण भारतीय जनता पार्टी ने राजनीति के लिए नहीं राष्ट्र के लिए किया है. केंद्र सरकार की बहुत सारी ऐसी योजना है, जो घर-घर तक पहुंची है. आने वाले अगले 100 दिनों तक दिल्ली में बीजेपी का कार्यकर्ता घर-घर तक पहुंचकर काम करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.