ETV Bharat / state

सीता और जेपी ने छोड़ दी पार्टी, विधानसभा से अब तक कोई एक्शन नहीं, जानिए किस स्टेज पर है मामला - Action in defection case

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 26, 2024, 5:19 PM IST

Speaker action on BJP-JMM MLA
Speaker action on BJP-JMM MLA

Speaker action on BJP-JMM MLA. सीता सोरेन ने जेएमएम को छोड़कर बीजेपी ज्वॉइन कर लिया है, जबकि जेपी पटेल ने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. सीता सोरेन ने विधायकी से इस्तीफा दे दिया है, वहीं बीजेपी विधायक दल के नेता अमर कुमार बाउरी ने स्पीकर को पत्र लिखकर जेपी पटेल की सदस्यता खत्म करने की मांग की है. दोनों ही मामलों में अब तक स्पीकर की ओर से कोई फैसला नहीं लिया गया है. कहां पेंच फंसा है, इस रिपोर्ट में जानिए.

रांची: चुनावी समर में नेताओं का पाला बदलने का दौर जारी है. इन सबके बीच हाल ही में सत्तापक्ष और विपक्ष के दो विधायक सार्वजनिक रुप से पाला बदल चुके हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा से नाराज होकर भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने वाली जामा विधायक सीता सोरेन और बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए मांडू विधायक जेपी पटेल को लेकर अब तक कोई एक्शन विधानसभा की ओर से नहीं हुआ है.

सीता सोरेन के द्वारा 19 मार्च को स्पीकर को ई-मेल के जरिए इस्तीफा भेजा गया था जबकि जेपी पटेल ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा नहीं दिया है. जेपी पटेल के कांग्रेस में जाने के बाद नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने आपत्ति जताते हुए विधानसभा से दल बदल के तहत कार्रवाई करने की मांग पिछले दिनों की थी मगर लिखित रुप से अब तक कोई स्पीकर न्यायाधीकरण में केस नहीं दर्ज हो पाया है.

प्रावधान के अनुसार इस तरह के मामले में सदन में बीजेपी के विधायक दल के नेता होने के नाते सबसे पहले उन्हें लिखित शिकायत करनी होगी. उसके बाद मुख्य सचेतक और फिर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की ओर से लिखित शिकायत हो सकती है.

स्पीकर के समक्ष लंबित है सीता सोरेन का इस्तीफा

जामा विधायक सीता सोरेन के द्वारा स्पीकर के समक्ष विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिए हुए एक सप्ताह हो चुके हैं मगर अब तक कोई निर्णय नहीं हो सका है. विधानसभा के संयुक्त सचिव मधुकर भारद्वाज कहते हैं कि विधानसभा कार्य संचालन नियमावली 316 के अनुसार विधानसभाध्यक्ष को किसी सदस्य के इस्तीफा पर विवेकाधिकार निर्णय लेने का अधिकार है. इसके लिए विधानसभा के कोई भी निर्वाचित सदस्य फैक्स, ईमेल या लिखित कॉपी स्पीकर को सौंप सकते हैं.

इन सबके बीच सीता सोरेन को बीजेपी ने दुमका सीट से लोकसभा के लिए सुनील सोरेन की छुट्टी करते हुए प्रत्याशी बनाने की घोषणा की है. ऐसे में सीता सोरेन के इस्तीफा लंबित होने से सवाल उठने शुरू हो गए हैं. आपको बता दें कि गांडेय से जेएमएम विधायक सरफराज अहमद का इस्तीफा रविवार होने के बाबजूद कुछ घंटे के अंदर स्वीकार कर अधिसूचना जारी कर दी गई थी.

ये भी पढ़ें-

झामुमो को एक और झटका, सीता सोरेन ने विधायक पद से भी दिया इस्तीफा, विधानसभा अध्यक्ष को भेजा पत्र, स्पीकर ने कहा- अभी नहीं है जानकारी

झामुमो को बड़ा झटका देते हुए बीजेपी में शामिल हुईं सीता सोरेन, जानिए भगवा पार्टी ज्वाइन करते ही क्या कहा

अमर बाउरी ने जेपी पटेल की सदस्यता रद्द करने के लिए स्पीकर को लिखा पत्र, मांडू विधायक बीजेपी छोड़ कांग्रेस में हुए हैं शामिल

झारखंड भाजपा को झटका, मांडू विधायक जेपी पटेल कांग्रेस में शामिल, झामुमो छोड़कर आए थे भाजपा में

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.