ETV Bharat / state

औरैया में सपा का रोडशो; अखिलेश बोले- यह आने वाली पीढ़ियों का चुनाव, एक तरफ संविधान के भक्षक हैं, दूसरी तरफ रक्षक - Akhilesh road show Auraiya

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 11, 2024, 5:00 PM IST

Updated : May 11, 2024, 11:02 PM IST

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सपा प्रमुख अखिलेश यादव बिधूना से एरवाकटरा तक रोड शो कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने अपने समर्थन में वोट मांगे.

औरैया में अखिलेश का रोड शो
औरैया में अखिलेश का रोड शो (PHOTO CREDIT ETV BHARAT)

औरैया में अखिलेश के रोड शो में उमड़ी भीड़. (VIDEO CREDIT ETV BHARAT)

औरैया: चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सपा प्रमुख अखिलेश यादव बिधूना से एरवाकटरा तक रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने अपने समर्थन में वोट मांगे. बता दें कि औरैया जिले का आधा हिस्सा कन्नौज लोकसभा क्षेत्र में आता है, जबकि बाकी हिस्सा इटावा संसदीय सीट के अंतर्गत है.

चौथे चरण के चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है और इस चुनाव में कन्नौज लोकसभा सीट इन दिनों चर्चा में है. क्योंकि इस सीट पर एक तरफ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव खुद चुनाव मैदान में हैं तो वहीं उनके सामने बीजेपी से पिछले चुनाव में डिंपल को हराने वाले सुब्रत पाठक मैदान में हैं. बीजेपी के स्टार प्रचारक लगातार कन्नौज लोकसभा सीट के बिधूना विधानसभा क्षेत्र में डेरा डाले हुए हैं. इस क्षेत्र में दो बार योगी आदित्यनाथ खुद ही अपने प्रत्याशी सुब्रत पाठक के समर्थन में जनसभाएं कर चुके हैं.

वहीं अखिलेश यादव भी इस सीट पर अपनी पूरी ताकत झोंके हुए हैं. उनके प्रचार के लिए उनकी बेटी अदिति यादव भी मैदान में है, वहीं चुनाव प्रचार के अंतिम दिन शनिवार को अखिलेश यादव ने बिधूना से लेकर एरवाकटरा तक एक रोड शो किया. इसमें उन्होंने जगह-जगह अपने समर्थन में लोगों से वोट की अपील की. इस दौरान अखिलेश ने कहा कि यह हमारे भविष्य का चुनाव है, आने वाली पीढ़ियों का चुनाव है. एक तरफ वे लोग हैं जो संविधान के भक्षक हैं जो संविधान को खत्म करना चाहते हैं और एक तरफ हम लोग हैं, जो संविधान को बचाना चाहते हैं.

अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं को लिखी चिट्ठी
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चौथे चरण के मतदान से पहले समाजवादी पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी को एक भावनात्मक चिट्ठी लिखी है उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए मतदान से लेकर मतगणना तक सतर्क रहने और सावधान रहकर पूरी सजकता के साथ काम करने का आह्वान किया है.

पत्र में लिखा है '2024 का लोकसभा चुनाव एक ऐतिहासिक चुनाव है, जो संविधान और समाजवादी मूल्यों की रक्षा-संरक्षा का चुनाव है। इसीलिए इस चुनाव में आपसे अतिरिक्त सक्रिय सहयोग की अपेक्षा और आग्रह है.
समाजवादी पार्टी के सभी ग्राम प्रधानों, बीडीसी, जिला पंचायत सदस्यों, नगरीय निकाय के सभासदों ,ब्लॉक प्रमुखों, जिला पंचायत अध्यक्षों, निकायों के अध्यक्षों, पूर्व विधायक/ सांसद, वर्तमान विधायक/ सांसद एवं प्रदेश/मंडल/जिला/विधानसभा/सेक्टर/बूथ की कार्यकारिणी एवं विभिन्न संगठनों के समस्त पदाधिकारियों, सदस्यों, कार्यकर्ताओं, समर्थकों और मतदाताओं से अपील है कि वह आगामी चरणों में भी इंडिया गठबंधन के सभी प्रत्याशियों को जिताने में और भी अधिक संकल्प के साथ पूर्णतः समर्पित होकर, पिछले चरणों से भी कहीं अधिक सहयोग दें. ‘इंडिया गठबंधन’ की जीत समाजवादी सिद्धांतों के लिए अब तक किये गये आपके संघर्षों की जीत होगी और अंबेडकर जी, लोहिया जी, जनेश्वर मिश्र जी, नेता जी जैसे सामाजिक न्याय के लिए जीवन न्योछावर कर देनेवाले अन्य संविधान-सेनानियों के प्रति आपकी सच्ची श्रद्धांजलि भी. आप देश और समाज के उत्थान के लिए बाक़ी चार चरणों में और भी अधिक जोश के साथ अपने परिवारों को लेकर घरों से निकलिए, साथ ही औरों को भी निकालिए और ये सोच कर प्रचार और मतदान करें और करवाएं कि ‘अभी नहीं, तो कभी नहीं’। पिछले तीन चरणों में आपने ‘इंडिया गठबंधन’ को जितानेवाला मतदान कर के और करवा के, एक बड़ी जीत की नींव रख दी है, उसी मज़बूत नींव पर आगामी चरणों में ‘इंडिया गठबंधन’ की सरकार की इमारत बुलंद होने जा रही है.
ये चुनाव संविधान, समाजवादी मूल्यों, आरक्षण और मान-सम्मान-स्वाभिमान का एक नया ‘राष्ट्रीय आंदोलन’ है। देश और समाज आपको पुकार रहा है, उठिए और देश के भाग्य और भविष्य को बदलने के आंदोलन का हिस्सा बनिए! साथ ही मतदान से लेकर परिणाम तक; बूथ से लेकर स्ट्रांग रूम तक; गिनती से लेकर जीत का सर्टिफिकेट मिलने तक अपलक सतर्क, सचेत और चौकन्ने रहकर अपने वोट की रक्षा करें। सत्ताधारियों के किसी भी तरह के डर और दबाव मे न आएं, दमनकारी लोगों का नाम-फ़ोटो लेकर चुनाव आयोग में शिकायत के लिए सीधे भेजें या आसपास के समाजवादी सिपाहियों से संपर्क करें। साथ ही हमारी ये अपील और आह्वान याद रखें : ‘मतदान भी, सावधान भी’!

इसके अलावा अखिलेश यादव ने ड्राइवरों के नाम भी चिट्ठि लिखी है.

यह भी पढ़ें :सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बोले, 4 जून को पूरे देश से बीजेपी का हो जाएगा सफाया - Akhilesh Yadav Road Show Kanpur

यह भी पढ़ें :राहुल गांधी बोले, मोदी लखपति बना रहे, हम महिलाओं को बनाएंगे करोड़पति - Rahul Akhilesh Joint Rally

Last Updated : May 11, 2024, 11:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.