ETV Bharat / state

SI पेपर लीक: मुंह छुपाकर अदालत पहुंचे 14 फर्जी थानेदार, भीड़ ने पीटा

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 6, 2024, 7:49 PM IST

राजस्थान लोकसेवा आयोग की एसआई भर्ती परीक्षा 2021 लीक पेपर से सवाल-जवाब रटकर एसआई (थानेदार) बने आरोपियों को बुधवार को एसओजी ने कोर्ट में पेश किया. इस दौरान अधिकांश आरोपी मुंह छुपाते दिखे. इस बीच भीड़ में मौजूद लोगों ने कुछ आरोपियों की पिटाई भी कर दी.

एसआई भर्ती परीक्षा,  Rajasthan SI Paper Leak
मुंह छुपाकर अदालत पहुंचे 14 फर्जी थानेदार.

मुंह छुपाकर अदालत पहुंचे 14 फर्जी थानेदार.

जयपुर. राजस्थान लोकसेवा आयोग की उप निरीक्षक (एसआई) भर्ती परीक्षा के लीक पेपर से सवाल-जवाब रटकर पास हुए आरोपियों को बुधवार को एसओजी ने कोर्ट में पेश किया. इस दौरान कोर्ट परिसर में मौजूद लोगों ने भर्ती परीक्षाओं में धांधली और फर्जीवाड़ा रोकने की मांग को लेकर नारेबाजी की. मौका पाकर भीड़ में मौजूद लोगों ने कुछ आरोपियों की पिटाई भी कर दी. पुलिस ने बीच-बचाव कर आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. इससे पहले पेपर लीक और नकल के अधिकांश आरोपी मास्क और रूमाल से चेहरा ढंककर अदालत पहुंचे.

एसओजी के एडीजी वीके सिंह के अनुसार, एसआई भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में आरोपी नरेश विश्नोई, सुरेंद्र कुमार, विवेक भांबू, मनोहर लाल, प्रेमसुखी, एकता, गोपीराम, श्रवण कुमार विश्नोई, भगवती विश्नोई, रोहिताश्व कुमार, राजेश्वरी, नारंगी, चंचल कुमारी और करणपाल गोदारा को आज कड़ी सुरक्षा के बीच विशेष न्यायालय में पेश किया गया. यहां से कोर्ट ने सभी को छह दिन की रिमांड पर एसओजी को सौंप दिया है. अब एसओजी आगे अनुसंधान व आरोपियों से पूछताछ कर पेपर लीक की कड़ियां जोड़ने का प्रयास करेगी.

पढ़ें. 'गुरु' ने जेल की दोस्ती निभाई, हिस्ट्रीशीटर की बेटी चंचल को पढ़ाया पेपर, हुआ SI में चयन

पुलिस को बुलाना पड़ा अतिरिक्त जाप्ता : एसओजी के अधिकारी आज सुबह सभी आरोपियों को मेडिकल करवाने के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल ले गए. यहां से मेडिकल मुआयना करवाने के बाद उन्हें वापस एसओजी मुख्यालय ले जाया गया. इसके बाद शाम को एसओजी के अधिकारी सभी 14 आरोपियों को बस से कोर्ट लेकर पहुंचे. यहां सुरक्षा के मद्देनजर थानों का जाप्ता तैनात किया गया. बस से कोर्ट में पेशी के किए ले जाने के दौरान कुछ लोगों ने आरोपियों की पिटाई की. इसके बाद जब उन्हें वापस एसओजी मुख्यालय ले जाया गया, तब कोर्ट परिसर में अतिरिक्त जाप्ता तैनात किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.