ETV Bharat / state

इटावा में अनियंत्रित होकर खाई में पलटी स्लीपर बस, तिलक लेकर जा रही थी आगरा, 24 लोग घायल

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 17, 2024, 1:32 PM IST

इटावा जिले के बढ़पुरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात बड़ा सड़क हादसा (Road accident in Etawah) हो गया. तिलक लेकर जा रही स्लीपर बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. हादसे में करीब 24 लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

्ुिर

जानकारी देते एसडीएम सदर विक्रम सिंह राघव

इटावा : जिले के बढ़पुरा थाना क्षेत्र में वाह-उदी रोड पर शुक्रवार रात सड़क हादसा हो गया. तिलक (लगुन) लेकर जा रही स्लीपर बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. हादसे में करीब 24 लोग घायल हो गए. घायलों को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनका इलाज चल रहा है.

बस चालक और परिचालक मौके से फरार : जानकारी के मुताबिक, इटावा जिले में लगुन लेकर भिंड से वाह जरौरी (आगरा) जा रही स्लीपर बस अनियंत्रित होकर वाह-उदी रोड पर गांव मदायन मोड़ के पास खाई में पलट गई. हादसे में करीब 24 लोग घायल हो गए. हादसा रात करीब नौ बजे का बताया जा रहा है. हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई. बस में लगभग 90 लोग सवार थे. हादसे की सूचना पर बढ़पुरा थाना पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची. ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने घायलों को बाहर निकाला. हादसे में मामूली रूप से घायल लोगों को सीएचसी और गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला अस्पताल ले जाया गया. घटना के बाद बस चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए. यात्रियों ने बताया कि वह भिंड से तिलक (लगुन) लेकर वाह जरौरी जा रहे थे.

लगभग 24 लोग घायल : बस पर सवार राजपाल सिंह शाक्य ने बताया कि सतीश शाक्य की बेटी का तिलक (लगुन) लेकर सभी लोग जा रहे थे. राजपाल ने बताया कि चालक ने उदी चौराहे पर शराब पी थी. वह नशे में था. हादसे में राजपाल सिंह शाक्य, बबलू, विजय, बलवीर, रेखा, सुखदेवी, अजय, महावीर पुत्र श्रीचंद, छोटेलाल, महावीर पुत्र रघुवर दयाल, रविशंकर, कमलेश समेत लगभग 24 लोग घायल हुए हैं.

एसडीएम सदर विक्रम सिंह राघव ने बताया कि बढ़पुरा थाना क्षेत्र में वाह-उदी रोड पर एक बस हादसा हुआ है. बस पलट गई थी. लगभग बस में 50 से 55 यात्री थे. बस भिंड से जरार जा रही थी. शादी के प्रोग्राम को लेकर लोग उसमें सवार होकर जा रहे थे. अच्छी बात यह है कि कोई भी कैजुअल्टी नहीं हुई है. सभी लोग सुरक्षित हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. दो लोग सीएससी उदी में हैं, पांच लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लगभग सात लोग घायल हुए हैं. बढ़पुरा थाना एसओ गणेश शंकर द्विवेदी ने बताया कि बस पलटने से हादसा हुआ है. चालक-परिचालक भाग गए हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : तीर्थ यात्रियों से भरी बस पलटी; 25 घायल, 11 धाम की यात्रा पर निकले थे

यह भी पढ़ें : लखनऊ में बच्चों से भरी बस पलटने से आधा दर्जन छात्र घायल, ड्राइवर कर रहा था ऐसी लापरवाही

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.