ETV Bharat / state

दिल्ली में छठी क्लास के छात्र की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों ने स्कूल प्रशासन को बताया जिम्मेदार

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 23, 2024, 12:08 PM IST

student dies under suspicious circumstances : दिल्ली के शास्त्री नगर के सर्वोदय विद्यालय के एक छठी क्लास के छात्र की संदिग्ध हालत में मौत हो गई .बच्चे के परिजन स्कूल के सीनियर छात्रों की पिटाई को मौत की वजह बता रहें है .वहीं मामले में स्कूल प्रशासन पर शिकायत के बाद भी संज्ञान नहीं लेने का आरोप लगा रहे हैं.

छठी क्लास के छात्र की संदिग्ध हालत में मौत
छठी क्लास के छात्र की संदिग्ध हालत में मौत

नई दिल्ली: दिल्ली के शास्त्री नगर के सर्वोदय विद्यालय की छठी क्लास में पढ़ने वाले छात्र किंतन शर्मा की सीनियर छात्रों ने जमकर पिटाई की. जिससे किंचन के पैर में गंभीर चोट आई. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में सही इलाज नहीं मिलने से बच्चे की मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि डॉक्टर ने इलाज के नाम पर महज खानापूर्ति की और स्कूल प्रशासन ने भी शिकायत के बाद भी इस मामले में संज्ञान नहीं लिया. वहीं, परिजन जब अपनी शिकायत लेकर पुलिस के पास भी पहुंचे तो पुलिस ने सुनवाई नहीं की.

मृतक छात्र के पिता ने बताया कि किंतन 11 जनवरी की सुबह स्कूल ठीक हालत में गया था, लेकिन जब स्कूल से आया तो उसके पैर में अंदरूनी चोट थी, जिससे उसे चलने में परेशानी हो रही थी. किंतन ने परिजनों को बताया कि उसकी स्कूल में नौवीं - दसवीं क्लास में पढ़ने वाले सीनियर छात्रों ने उसकी पिटाई की है.

ये भी पढ़ें : महिला को आत्महत्या के लिए किया मजबूर! नोएडा पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ दर्ज किया केस

पिता अगली सुबह बच्चे की शिकायत लेकर स्कूल गए. स्कूल प्रशासन ने भी उनके शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया. किंतन की मां का भी आरोप है कि बच्चों को इलाज के लिए अशोक विहार स्थित दीप चंद बंधु अस्पताल लेकर पहुंचे. अस्पताल के डॉक्टरों ने भी बच्चे पर खास ध्यान न देते हुए उसे दो-तीन दिन की दवाई दी और बाद में आने के लिए कहा. बच्चे के पैर में दर्द लगातार बढ़ता ही जा रहा था. बच्चे को दर्द में कोई राहत नहीं थी, जिसके बाद उसे रोहिणी के एक क्लिनिक में डॉक्टर के पास लेकर गए. जहां डॉक्टर ने उसे तीन से चार दिन की दवाई दी लेकिन उससे भी कुछ आराम नहीं हुआ. उसके बाद परिजन दोबारा किंतन को दीपचंद बंधु अस्पताल लेकर गए, जहां बच्चे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया और उसकी 22 जनवरी सोमवार को मौत हो गई.

परिजनो का आरोप है उनके बेटे की मौत का जिम्मेदार स्कूल प्रशासन है, जिसने उनकी शिकायत पर संज्ञान नहीं लिया और न ही आरोपी बच्चों से भी बात करना जरूरी समझा. पुलिस अधिकारी का कहना है की पुलिस ने बच्चे का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. साथ ही पुलिस परिजनों के बयान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने की बात कह रही है.

ये भी पढ़ें : बुजुर्ग की हत्या मामले में फरार आरोपी से नोएडा पुलिस की मुठभेड़, बदमाश के पैर में लगी गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.