ETV Bharat / state

जदयू नेता सौरभ हत्याकांड मामले में एसआईटी गठित, 2 आरोपियों को टीम ने उठाया - JDU leader Saurabh murder case

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 26, 2024, 10:39 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

जेडीयू नेता सौरभ हत्याकांड केस में SIT की टीम ने जांच शुरू कर दी है. दो आरोपियों को पुलिस ने उठाकर पूछताछ शुरू कर दी है. उनके ड्राइवर को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. जांच जारी है.

पटना : जेडीयू के युवा नेता सौरभ हत्याकांड मामले में एसआईटी का गठन कर जांच सुरू कर दी है. मसौढ़ी डीएसपी नभ वैभव और डीएसपी कन्हैया कुमार के संयुक्त नेतृत्व में SIT टीम बनाई गई है. SIT ने इस मामले में छानबीन भी शुरू कर दी है.

जेडीयू नेता हत्याकांड की जांच के लिए SIT गठित : जदयू नेता सौरभ कुमार के बड़े भाई समीर कुमार के बयान के आधार पर दो अज्ञात बाइक सवार अपराधियों के खिलाफ पुनपुन थाने में मामला शुक्रवार देर शाम FIR दर्ज कर ली गई है. इसके अलावा वैज्ञानिक अनुसंधान और मोबाइल सर्विलांस के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. डीएसपी -2, कन्हैया कुमार ने बताया कि मृतक सौरभ कुमार के बड़े भाई समीर कुमार के दिए गए आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू कर दिया गया है.

''कई जगहों पर सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. इसके अलावा बीते गुरुवार की देर रात जब सौरभ कुमार बडहीयाकौल गांव से एक शादी समारोह में वापस लौट रहे थे हत्या की घटना के बाद उनके ड्राइवर फरार थे. जिसे पटना से हिरासत में लिया गया है. पूछताछ की जा रही है. कई बिंदुओं पर पुलिस अपना काम कर रही है.''- कन्हैया कुमार, डीएसपी-2

दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया : पटना के जगनपुरा के राम कृष्ण नगर से साहब नाम के युवक को हिरासत में लिया है. इसके अलावा जगनपुरा से आनंद कुमार और पैमार निवासी शैलेश कुमार उर्फ मुष्टिक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. हालांकि इस मामले में पुलिस एक महिला को भी तलाश कर रही है. कई जगहों पर उसकी छापेमारी कर रही है.

गुरुवार को हुई थी हत्या : गौरतलब है कि बीते गुरुवार की देर रात पटना एम्स जाने वाली रास्ता में पिपरा थाना क्षेत्र के बडहीकौल के पास जदयू नेता सौरभ की बाइक सवार आज्ञात दो अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. शुक्रवार की देर शाम बड़े भाई समीर कुमार के बयान पर प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है. कई लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.