ETV Bharat / state

BJP MLA उमाकांत शर्मा ने क्यों छुए SDM के चरण- 'हुजूर मेरी भी सुनवाई कर लें'

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 28, 2024, 6:54 PM IST

BJP MLA at SDM Feet : विदिशा जिले के सिंरोज से सत्तापक्ष बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा को अपने क्षेत्र में पेयजल संकट हल करने के लिए एसडीएम के सामने नतमस्तक होना पड़ा. बीजेपी विधायक ने एसडीएम के पैर छुए और कहा कि मेरी सुनवाई कर लें.

BJP MLA at SDM Feet
BJP MLA उमाकांत शर्मा ने छुए SDM के चरण

BJP MLA उमाकांत शर्मा ने छुए SDM के चरण

सिंरोज (विदिशा)। विदिशा जिले के सिरोंज से दूसरी बार चुने गए बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं. पिछले कार्यकाल में वह अपनी ही सरकरा के खिलाफ कई बार आक्रामक रहे. अब एक बार फिर विधायक उमाकांत शर्मा चर्चा में हैं. दरअसल, अपने विधानसभा क्षेत्र में पेयजल संकट को लेकर भाजपा विधायक उमाकांत शर्मा परेशान हैं. कई बार शिकायत करने के बाद भी सक्षम अधिकारी उनकी बात नहीं सुन रहे हैं. इसलिए विधायक उमाकांत शर्मा ने कुछ ऐसा किया जिससे उनकी चर्चा दो दिन से हो रही है.

विधायक बोले- कम से कम 30 बार शिकायत की, सुनवाई नहीं

पानी संकट की शिकायत का जब समाधान नहीं हुआ तो विधायक उमाकांत शर्मा सीधे सिरोंज एसडीएम के पांस पहुंचे और हाथ जोड़कर अपनी समस्या बताने लगे. इसी दौरान बीजेपी विधायक ने एसडीएम के पैर छू लिए. ये देखकर एसडीएम सहम गए तो वहां मौजूद लोग भौचक्के रह गए. विधायक उमाकांत शर्मा का कहना है "30 से 40 बार पानी संकट की शिकायत प्रशासन से कर चुके हैं. लेकिन कोई सुनवाई ही नहीं हो रही है. इसलिए तहसील पहुंचकर एसडीएम के हाथ और पैर पड़े."

BJP MLA at SDM Feet
BJP MLA उमाकांत शर्मा ने पानी की समस्या पर हाथ जोड़ते हुए

ये खबरें भी पढ़ें...

BJP MLA उमाकांत शर्मा का रौद्र रूप देखकर सहमे लोग, जानिए क्या है मामला, किसे दी खुली चुनौती

बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा ने सरकार से मिली सुरक्षा लौटाई, ETV Bharat से कहा कभी भी हो सकती है हत्या

हर घर जल पहुंचाने की योजना की पोल खुली

गौरतलब है कि पूरे देश में जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल से जल पहुंचने का दावा बीजेपी नेता करते नहीं थक रहे हैं. इसके उलट सत्ता पक्ष के विधायक का एक अधिकारी के सामने इस प्रकार पेश आना ये दर्शाता है कि मध्यप्रदेश में प्रशासनिक मशीनरी का काम करने का तरीका कितना गलत है. विदिशा जिला ही क्यों प्रदेश में ऐसे सैकड़ों गांव हैं जहां सर्दी के मौसम में भी भीषण जल संकट रहता है. सरकार दावे कितने भी कर ले लेकिन हालात इसके उलट हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.