ETV Bharat / state

आईपी यूनिवर्सिटी के दाख़िले में मिलेगा सिंगल गर्ल चाइल्ड कोटे का लाभ, आवेदक इसी सत्र से कर सकते हैं आवेदन - Single girl child quota IP Univ

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 17, 2024, 5:46 PM IST

Single Girl Child Quota in IP University: गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के दाख़िले में अब सिंगल गर्ल चाइल्ड कोटा देने का निर्णय लिया गया है. आवेदक इसी सत्र से इस कोटे का लाभ उठा सकते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

नई दिल्ली: आईपी यूनिवर्सिटी ने नए शिक्षा सत्र 2024-25 से अपने सभी यूनिवर्सिटी स्कूल और सेंटर में चलने वाले यूजी और पीजी प्रोग्राम में एक सीट का अतिरिक्त 'सिंगल गर्ल चाइल्ड' कोटा देने का निर्णय लिया है. यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. (डॉ.) महेश वर्मा ने बताया कि इससे महिला सशक्तिकरण को संबल मिलेगा. यह कोटा उनके सपनों को मूर्त रूप देने में सहायक साबित होगा.

यूनिवर्सिटी स्कूल एवं सेंटर के सभी यूजी एवं पीजी प्रोग्राम में एक-एक अतिरिक्त सीट इस कोटा के तहत भरा जा सकेगा. यह सीट किसी प्रोग्राम के लिए तयशुदा इंटेक से अतिरिक्त होगी. अगर किसी परिवार में दोनों जुड़वा बच्चे गर्ल हैं तो दोनों बच्चे इस कोटा के दायरे में आएंगे. ये सीटें अखिल भारतीय स्तर पर भरी जाएंगी. इसमें दिल्ली या आउटसाइड दिल्ली का अलग-अलग कोटा नहीं होगा.

ये भी पढ़ें: IP यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए एक फरवरी से शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन, जानें पूरी प्रक्रिया

किसी भी प्रोग्राम में दाख़िला उस प्रोग्राम के लिए निर्धारित मेरिट पर होगा. सिर्फ़ कोटा के आधार पर दाख़िला नहीं होगा. इस कोटे के बारे में विस्तृत जानकारी यूनिवर्सिटी की दोनों वेबसाइटों www.ipu.ac.in और www.Ipu.admissions.nic.in पर उपलब्ध है. आवश्यक अर्हता पूरी करने वाले आवेदक इस सत्र से इस कोटे का फ़ायदा ले सकते हैं. बता दें कि आईपी यूनिवर्सिटी ने सभी प्रोग्राम में दाखिले की प्रक्रिया एक फरवरी से ऑनलाइन शुरू की थी.

यूनिवर्सिटी ने 37 यूजी प्रोग्राम, 44 पीजी प्रोग्राम एवं 35 पीएचडी प्रोग्राम के साथ अपने दो कैंपस एवं तकरीबन 115 संबद्ध इन्स्टिट्यूट्स में उपलब्ध क़रीब चालीस हज़ार सीटों पर नए सत्र में दाख़िले शुरू किए. यूनिवर्सिटी ने नए सत्र में अपने कैम्पस स्कूल में तक़रीबन ग्यारह सौ सीटों का इज़ाफ़ा किया है. नई शिक्षा नीति के तहत यूजी के ग़ैर तकनीकी प्रोग्राम चार साल के किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: IP यूनिवर्सिटी के 16वें दीक्षांत समारोह में 24 हजार छात्रों को मिली डिग्री, LG बोले- आप भविष्य के एंटरप्रेन्योर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.