ETV Bharat / state

रोहिणी सेक्टर 20 में फायरिंग से दुकानदारों में डर का माहौल, दुकानों पर ताले जड़ धरने पर बैठे लोग

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 29, 2024, 7:56 PM IST

firing in Rohini Sector 20: रोहिणी सेक्टर 20 में फायरिंग की घटना के बाद से दुकानदारों में रोष दिखाई दे रहा है. घटना के बाद आज गुरुवार को रॉयल मार्केट के सभी दुकानदारों ने अपनी दुकान बंद कर सड़क पर धरना दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

रोहिणी सेक्टर 20 में फायरिंग से दुकानदारों में डर का माहौल

नई दिल्ली: दिल्ली में अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. दिल्ली में बढ़ रही आपराधिक घटनाएं इसे साफ तौर से बयां कर रही है. रोहिणी सेक्टर 20 में हुई फायरिंग की घटना के बाद लोगों में आक्रोश है. घटना के बाद आज रॉयल मार्केट के सभी दुकानदारों ने अपनी दुकान बंद कर सड़क पर धरना दिया. ज्वेलरी की दुकान पर हुई फायरिंग को लेकर रोष व्यक्त किया. इस दौरान बड़ी संख्या में दुकानदारों सहित स्थानीय लोग दिखाई दिए.

रॉयल मार्केट के दुकानदारों ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि आज पूरी मार्केट एकत्रित हुई है और अपनी एकता का परिचय दिया है. भविष्य में ऐसी घटना न हो, इसके लिए पूरी मार्केट एकजुट है. दुकानदारों ने कहा कि घटना के बाद से दुकानदार डरे और सहमे हुए हैं. इसके अलावा उन्होंने बताया कि पुलिस के तमाम अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया कि आगे ऐसी घटना न हो. इसके लिए मार्केट में सुरक्षा और भी कड़ी की जाएगी.

यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा: शादी में हुई हर्ष फायरिंग में युवक को लगी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

दुकानदारों का कहना है कि इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी पहले भी एक बार आए थे और उस समय भी उन्होंने दुकान में दाखिल होने की कोशिश की थी, लेकिन उस समय वो वापस चले गए थे. इसके बाद आरोपी फिर बुधवार की रात को आए और दुकान में घुसने लगे. हालांकि, इस बार भी वो असफल रहे, जिसके बाद उन्होंने दुकान के अंदर बैठे लोगों पर बाहर से तीन राउंड फायरिंग की.

गनीमत रही कि ये गोलियां किसी को नहीं लगी. अब देखना होगा कि पुलिस इन आरोपियों को कब तक पकड़ पाती है और दुकानदारों के साथ स्थानीय लोगों को मिले आश्वासन को पूरा करती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.