ETV Bharat / state

झारखंड में पूर्व सीएम का अलग अंदाज, रांची में उठाया चाय का लुत्फ, खुद को बताया मामा - Shivraj Singh Jharkhand Visit

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 22, 2024, 10:12 PM IST

पूर्व सीएम शिवराज इन दिनों दूसरे राज्यों के दौरे पर हैं. बुधवार को शिवराज सिंह चौहान झारखंड पहुंचे. यहां अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों में उन्होंने सभाएं की. इसके साथ ही रांची में पूर्व सीएम ने रोड किनारे चाय की दुकान पर चाय की चुस्की ली.

SHIVRAJ SINGH JHARKHAND VISIT
झारखंड में पूर्व सीएम का अलग अंदाज (ETV Bharat)

झारखंड/भोपाल। एमपी में चुनावी बेला समाप्त होने के बाद नेताओं को फुर्सत नहीं है. बीजेपी के दिग्गज नेता अब दूसरे राज्यों में सभाएं करने पहुंच रहे हैं. एक तरफ जहां सीएम डॉ. मोहन यादव उत्तर प्रदेश में लगातार सभाएं और दौरे कर रहे हैं. इसी तरह पूर्व सीएम शिवराज भी लगातार अलग-अलग राज्यों के दौरे कर रहे हैं. बुधवार को पूर्व सीएम व लोकसभा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान झारखंड पहुंचे. जहां उन्होंने तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार किया.

झारखंड में शिवराज की सभाएं

सबसे पहले पूर्व सीएम शिवराज सिंह धनबाद लोकसभा क्षेत्र पहुंचे, जहां बीजेपी प्रत्याशी ढुलू महतो के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. इसके बाद गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में प्रत्याशी निशिकांत दुबे के समर्थन में रोड शो किया और सभा को संबोधित किया. इसके बाद रांची लोकसभा सीट से प्रत्याशी संजय सेठ के पक्ष में आयोजित युवा सम्मेलन में युवाओं से संवाद किया. शिवराज सिंह चौहान अपने अलग अंदाज को लेकर जाने जाते हैं. यही अंदाज उनका झारखंड दौरे पर रांची में देखने मिला.

रांची में शिवराज ने ली चाय की चुस्की

शिवराज सिंह चौहान एक चाय की दुकान पर पहुंचे. जहां सड़क किनारे मौजूद चाय दुकान के पास शिवराज का काफिला रूका और वहां उन्होंने चाय बनाने वाले शख्स से बात की. पूर्व सीएम ने वहां मौजूद चाय वाले शख्स और लोगों से कहा वह उनके मामा हैं. इस दौरान मामा शिवराज ने चाय की चुस्की भी ली और कार्यकर्ताओं से ध्यान रखने की बात भी कही. उन्होंने कहा कि बबुअन चाय की दुकान चलाने वाले साजन ने शानदार चाय बनाई है. उन्होंने चाय बनाने की नई स्टाइल सिखाई साथ ही, जितने अपने से चाय पिलाई, मैं खुशनसीब हूं कि मुझे यहां आने का मौका मिला.

यहां पढ़ें...

नतीजे तय करेंगे नेताओं की सजा और इनाम, जानिए एमपी से किन दिग्गजों का कटेगा पत्ता

मध्य प्रदेश के 3 नेताओं को केंद्र में बड़े पोस्ट का इंतजार! इन्हे जीत नहीं जिम्मेदारी चाहिए

देश में 400 पार और झारखंड की 14 सीट जीतने का दावा

इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में बीजेपी 400 पार का नारा सच होगा. झारखंड में बीजेपी पूरी 14 सीट जीतने जा रही है. इसी तरह एमपी की 29 सीट जीतने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि एक तरफा भारतीय जनता पार्टी की लहर है. वहीं झारखंड में भ्रष्टाचार को कहा कि यहां राज्य को लूट लिया गया है. यहां की सरकार ने जनता का धन लूटा है. सांसद, मंत्री के घर से करोड़ों रुपए निकल रहे हैं. कांग्रेस, झामुमो और आरजेडी ने राज्य में लूट मचाई है. यहां की जनता गुस्से में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.