ETV Bharat / state

भरभराकर गिरी कच्चे मकान की छत, खाना खा रहे मां और तीन बच्चे दबे, 7 साल के मासूम की मौत - house Roof collapsed in shivpuri

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 15, 2024, 7:07 AM IST

शिवपुरी के रन्नौद थाना क्षेत्र में मकान की छत गिरने से 7 साल के बच्चे की मलबे में दबने से मौत हो गई. वहीं हादसे में मां और 2 बच्चे घायल हुए हैं, उनका अस्पताल में इलाज जल रहा है. जिस वक्त हादसा हुआ तब महिला अपने तीन बच्चों के साथ खाना खा रही थी.

CHILD DIES DUE TO ROOF COLLAPSE in shivpuri
शिवपुरी में भरभराकर गिरी कच्चे मकान की छत (Etv Bharat)

शिवपुरी। जिले की कोलारस विधानसभा के रन्नौद थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया. बेदमऊ गांव में पत्थर के पाटों से बनी कच्चे मकान की छत गिर गई जिससे महिला सहित उसके तीन बच्चे दब गए. इस दर्दनाक हादसे में एक 7 साल के मासूम बालक की मौत हो गई. वही घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है.

CHILD DIES DUE TO ROOF COLLAPSE in shivpuri
शिवपुरी में छत गिरने से बच्चे की मौत (ETV BHARAT)

भरभराकर गिरी पत्थर से बनी छत

मिली जानकारी के मुताबिक, श्रीकिशन पुत्र भरोसा चंदेल (उम्र 30 वर्ष) निवासी ग्राम बेदमऊ ने बताया कि, शाम के वक्त वह नहाने के लिये घर के बाहर हैंडपंप पर गया था. घर के एक कमरे में मेरी पत्नी पूनम बाई, बेटा विवेक चंदेल, अंकित चंदेल और एक बेटी अनुष्का चंदेल खाना खा रहे थे. कमरे की छत पाटोर (पत्थर) की थी. मुझे कमरे की छत्त के गिरने की आवाज आई थी. इसके बाद में भागकर घर के अंदर पहुंचा तो देखा कि छत गिर गई है, जिसके नीचे मेरी पत्नी और बच्चे दब गए.''

Also Read:

Morena News: आरोली गांव में बारिश के चलते शासकीय प्राइमरी स्कूल की छत गिरी, वीडियो हुआ वायरल

विदिशा में भरभरा कर गिरी स्कूल की छत, 2 की मौत और 1 घायल, प्रशासन ने 4-4 लाख सहायता राशि की मंजूर

Rewa News: मकान की कच्ची दीवार ढहने से दो लोग दबे, एक ने मौके पर तोड़ा दम, दूसरे की अस्पताल में मौत, गांव में पसरा मातम

मलबे में दबकर एक बच्चे की मौत

श्रीकिशन ने पड़ोसियों को बुलाया और उनकी मदद से पत्नी और बच्चों को बाहर निकाला गया. सभी को इलाज के लिए रन्नौद के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने सात साल के विवेक चंदेल को मृत घोषित कर दिया. हादसे की सूचना पर रन्नौद थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए दिया. पुलिस ने केस दर्ज कर घटना की पड़ताल शुरू कर दी है. इस घटना के बाद से परिवार और गांव में सन्नाटा पसर गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.