ETV Bharat / state

बड़ी कार्रवाई: शिवपुरी में मवेशियों से भरा ट्रक पकड़ा गया, 32 गौवंश बरामद, 4 गौ तस्कर गिरफ्तार - Shivpuri Police Caught Cattle Truck

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 15, 2024, 6:58 PM IST

शिवपुरी के सुभाषपुरा थाने की पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई. पुलिस ने नाकाबंदी कर 32 गौवंश से भरे ट्रक को पकड़ा है. इस दौरान गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी है.

Shivpuri Police Caught Cattle Truck
पुलिस ने चार गौ तस्करों को गिरफ्तार किया (ETV Bharat)

गौवशों से भरे ट्रक को पुलिस ने रोककर ली तलाशी (ETV Bharat)

शिवपुरी। जिले की सुभाषपुरा थाने की पुलिस द्वारा गौवंश से भरा ट्रक पकड़ने की कार्रवाई की गई है. ट्रक में 32 गौवंश को क्रूरतापूर्वक ठूंस ठूंस कर भरा गया था. पुलिस ने जब ट्रक में भरे गौवंश की गिनती की तब उसमें 8 गौवंश की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने गौवंश को ट्रक में ले जाने वाले चार गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है.

ट्रक में 8 गौवंश की हुई मौत

सुभाषपुरा थाना प्रभारी कुसुम गोयल ने बताया कि "मंगलवार की शाम को मिली सूचना के बाद ग्वालियर से इंदौर की ओर जा रहे ट्रक क्रमांक RJ11GC7629 को रोककर तलाशी ली गई. ट्रक से 32 गौवंश बरामद किये गये, जिनमें से 8 गौवंशों की मौत हो चुकी थी. शेष सभी जीवित गौवंशों को फिलहाल सुभाषपुरा सरपंच के सुपुर्द कर दिया गया है."

चार आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चार पशु तस्कर गोवंश को ट्रक में भरकर ले जा रहे हैं. सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी लगाकर ट्रकों की चेकिंग की. इस दौरान पुलिस ने ट्रक नंबर RJ11GC7629 को ग्वालियर की ओर से आता देखा. पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया. ट्रक के रुकने के बाद उसकी तलाशी ली गई जिसमें गौवंश भरे मिले. पुलिस ने मौके से चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

यहां पढ़ें...

पशु तस्करों की क्रूरता! ट्रक में ठूंस ठूंसकर भरे थे मवेशी, पुलिस ने इस तरह किया रेस्क्यू

ओह माय गॉड! यहां आवारा सांड बना हिस्ट्रीशीटर, बेहोशी का इंजेक्शन देकर पाया काबू

सभी आरोपी मथुरा जिले के निवासी

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बल्लू कुर्रेशी पुत्र सुल्तान कुर्रेशी (36), शकील कुर्रेशी पुत्र चांद कुर्रेशी (28), सलमान पुत्र हामिद अब्बासी (28) और जाहिद पुत्र इब्राहिम कुर्रेशी के रूप में हुई है. पकड़े गए सभी आरोपी यूपी के मथुरा जिले के कोसीकलां थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम, गौवंश प्रतिषेध अधिनियम, मध्य प्रदेश कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.