ETV Bharat / state

शिवपुरी में सिंधिया का लोकसभा कैंपेन, 45 करोड़ के कार्यों का किया भूमिपूजन

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 15, 2024, 10:47 PM IST

Scindia campaign in Shivpuri : केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया संसदीय क्षेत्र गुना-शिवपुरी के दौरे पर हैं. तीन दिन के दौरे में शिवपुरी पहुंचे सिंधिया ने करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात दी.

Scindia election campaign
शिवपुरी में सिंधिया का चुनाव प्रचार

शिवपुरी में सिंधिया का लोकसभा कैंपेन

शिवपुरी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने तीन दिवसीय संसदीय क्षेत्र के दौरे पर हैं. शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यहां एक निजी होटल में कार्यकर्ताओं की बैठक ली और लोकसभा चुनावों के बूथ को जिताने के लिए कार्यकर्ताओं से अपील की. सिंधिया ने 45 करोड़ की योजनाओं का भूमि पूजन किया और शिवपुरी पोहरी मार्ग रेलवे ओवर ब्रिज का भी भूमि पूजन किया. वहीं उन्होंने एक देश एक चुनाव के सवाल पर कहा कि यह अच्छी पहल है.

वन नेशन वन इलेक्शन का किया समर्थन

वन नेशन वन इलेक्शन पर विचार के लिए बनाई गई पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली कमेटी ने 14 मार्च को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री ने वन नेशन वन इलेक्शन का समर्थन करते हुए कहा कि " रिपोर्ट सौंप दी गई है सरकार इस पर फैसला लेगी. हर तीन माह में चुनाव होते रहते हैं जिससे सरकारें ठीक से चल नहीं पाती हैं. वन नेशन वन इलेक्शन देश के विकास के लिए स्वच्छ विचार धारा है".

Scindia campaign in Shivpuri
शिवपुरी में सिंधिया का चुनाव प्रचार

ये भी पढ़ें:

लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर 3 दिन के तूफानी दौरे पर सिंधिया, गुना-शिवपुरी में डालेंगे डेरा

ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ चुनाव लड़ जयवर्धन सिंह करेंगे लोकसभा में डेब्यू, पिता-पुत्र से BJP का सामना

45 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन

शिवपुरी में 23 करोड़ की लागत से बनने वाले ओवर ब्रिज का भूमि पूजन किया. इसके बाद उन्होंने कहा कि न केवल ब्रिज अपने रिकार्ड समय में बनकर तैयार हो जाएगा बल्कि शिवपुरी के लोगों को जल्द ही हवाई अड्डा भी मिलने वाला है. वह हवाई अड्डा भी एक रिकार्ड समय में बनाया जाएगा. उन्होंने सरकारी योजनाओं का बखान करते हुए 45 करोड़ की लागत से होने वाले विकास कार्यों का भूमि पूजन किया और लोगों से संवाद भी किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.