शिवपाल सिंह का सीएम योगी को करारा जवाब, बोले-योगी संतों के कपड़े पहनते है, लेकिन संतों जैसा ज्ञान नहीं - Shivpal Singh targeted CM Yogi

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 26, 2024, 12:54 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat ()

सीएम योगी के बेचारा कहे जाने वाले बयान पर शिवपाल सिंह यादव ने करारा जवाब दिया है. सपा नेता ने कहा, कि मुख्यमंत्री संतों के कपड़े पहनते है, लेकिन संतों वाला ज्ञान उनमें बिल्कुल भी नहीं है.

सीएम योगी के बेचारा कहे जाने वाले बयान पर शिवपाल यादव का करारा जवाब

बदायूं: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा नेता शिवपाल सिंह यादव को जसवंतनगर की एक सभा में बेचारा कह दिया. जिसके जवाब में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा, कि मुख्यमंत्री कपड़े तो संतो के पहनते हैं लेकिन उन्हें संतो जैसा ज्ञान नहीं है.

आज मीडिया से बात करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि यह एक योगी की भाषा गलत नहीं होनी चाहिए. उन्हें यह भी नहीं मालूम कि सत्यनारायण भगवान की कथा में चूरन नहीं प्रसाद वितरण किया जाता है. चूरन खाने वालों ने कई लोगों का हाजमा दुरुस्त किया है. शिवपाल सिंह यादव का कहना है कि योगी जी को मालूम ही नहीं कि बेचारे हम नहीं, वह हैं जो अधिकारियों के भरोसे चल रहे हैं. उन्हें इंटेलिजेंस की रिपोर्ट तक की जानकारी नहीं है, कि जसवंतनगर की सभा मे 85% लोग बाहर के थे. लोकल जनता कोई भी नहीं थी. वह जितना मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ बोलेंगे, उतना ही हमारी जीत बढ़ेगी.

इसे भी पढ़े-अखिलेश के गढ़ इटावा में सीएम योगी बोले- शिवपाल यादव पर मुझे तरस आता है, तो शिवपाल ने दिया करार जवाब - Lok Sabha Election 2024

चुनाव में भाषा की मर्यादा को लेकर सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा, कि गलत भाषा बोलने की शुरूआत भाजपा ने की है. जनता उनको इस चुनाव में जवाब देगी. प्रधानमंत्री की बरेली में हुई सभा और बरेली में हो रहे रोड शो पर उन्होंने कहा कि चुनाव के पहले चरण से ही भाजपा बौखला गयी है. इसीलिए प्रधानमंत्री गलत भाषण कर रहे हैं.दूसरे चरण के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. इंडिया गठबंधन के पक्ष में अब हवा चल पड़ी है. पश्चिम से चलने वाली यह हवा पूर्व तक जाते-जाते आंधी बन जाएगी.

यह भी पढ़े-मोदी-योगी की अपील; मतदान जरूर करें, वोटर कार्ड नहीं है तो ये 12 डॉक्यूमेंट आएंगे काम - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.