ETV Bharat / state

महाशिवरात्रि के दिन होता है बाबा गरीब नाथ का विवाह, 54 साल से निकली जा रही शिव की बारात

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 8, 2024, 4:31 PM IST

Mahashivratri 2024: गरीबनाथ धाम को मुजफ्फरपुर का नगर देवता भी माना जाता है. बाबा गरीबनाथ मंदिर में शिवरात्रि के अवसर पर भव्य और दिव्य बारात निकलती है. यहां 54 साल से शिव की बारात निकाली जा रही है.

Mahashivratri
Mahashivratri

गरीबनाथ मंदिर में शिवरात्रि

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर के गरीबनाथ धाम को उत्तर बिहार का देवघर कहा जाता है, साथ ही गरीबनाथ बाबा को मुजफ्फरपुर का नगर देवता भी माना जाता है. मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ मंदिर में शिवरात्रि के अवसर पर बाबा गरीबनाथ की भव्य और दिव्य बारात निकाली जाती है. जिसमें बाबा के भक्त पूरे नगर में बारात के साथ झूमते हुए घूमते हैं. यहां 54 साल से धूमधाम से महाशिवरात्रि पर शिव की बारात शोभायात्रा निकाली जा रही है.

1971 से निकल रही है बारात: शोभायात्रा के संयोजक पूर्व विधायक केदारनाथ प्रसाद ने बताया कि पहली बार 1971 में गोला रोड स्थित श्रीराम भजन सेवाश्रम में महाशिवरात्रि की तैयारी को लेकर बैठक हुई. इसमें शहर के सिर्फ 3 लोग ही थे. जिसमें बाबा गरीबनाथ मंदिर के तत्कालीन प्रधान पुजारी पं. विशेश्वर पाठक और उमाकांत गुप्ता उर्फ उमा भाई तंबू वाले और केदारनाथ प्रसाद शोभायात्रा निकालने के निर्णय के बाद आपसी सहयोग से कुल 700 रुपए जुटाए गए.

गरीबनाथ मंदिर में शिवरात्रि की तैयारी
गरीबनाथ मंदिर में शिवरात्रि की धूम

पहली बार 100 शिव भक्तों ने निकाली थी बारात: उन्होंने बताया कि फिर सवा सौ शिवभक्तों के साथ पहली बार भगवान शिव की बारात शोभायात्रा निकाली गई. उसमें महज 1 बैंड बाजा और 1 रथ शामिल था. उसके बाद सिलसिला चलता गया और कारवां बढ़ता गया. वे बताते हैं कि इतनी बड़ी व्यवस्था वे अकेले नहीं कर सकते ये सब भगवान शिव की कृपा से संभव हो पाता है.इस भव्य बारात शोभायात्रा में हजारों लोगों के साथ सैकड़ों की संख्या में रथ और बैंड बाजा रहते हैं.

रात को हुआ मड़वा मटकोर: बताते चलें कि महाशिवरात्रि को लेकर गुरुवार रात बाबा गरीबनाथ धाम समेत अन्य शिवालयों में भी भगवान शिव की मटकोर पूजा हुई. गरीबनाथ मंदिर में मटकोर पूजा के पूर्व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ बाबा को स्नान कराया गया. अभिषेक कर महाश्रृंगार किया गया. सामूहिक आरती की गई. महिलाएं मंगल गीत गाई.

गरीबनाथ मंदिर में बारात की तैयारी
गरीबनाथ मंदिर में बारात की तैयारी

उमड़े रहे श्रद्धालु: महाशिवरात्रि के दिन बाबा गरीबनाथ धाम समेत अन्य शिवालयों में भी बाबा के जलाभिषेक के लिए सुबह से ही श्रद्धालु उमड़ें रहे. दूध, जल, भांग, धतुरा, हल्दी, बेलपत्र के साथ-साथ फल भी बाबा को अर्पित किया. सुबह से करीब दो किमी तक भक्तों का तांता लगा रहा.

दोपहर बाद निकलेगी बारात: महाशिवरात्रि पर शुक्रवार को श्रीराम भजन आश्रम, गोला से दोपहर बाद भगवान शिव की बारात शोभायात्रा निकाली जाएगी. यह बारात शहर के अधिकतर प्रमुख हिस्सों से होते हुए गोला पहुंचेगी. रात में बाबा गरीबनाथ धाम में भगवान शिव व माता पार्वती का गठजोड़ कर पूरे रस्मोरिवाज से विवाह होगा. महाश्रृंगार कर मौरी पहनाया जाएगा.

इन रास्तों से गुजरेगी बारात शोभायात्रा: श्रीराम भजन आश्रम-गोला, छाता बाजार चौक, डीएन हाई स्कूल, गोला दुर्गा मंदिर, ब्राह्मण टोली, माखन साह चौक, सोनारपट्टी, पुरानी बाजार चौक, प्रभात सिनेमा चौक, साहू रोड, छोटी कल्याणी, हरिसभा चौक, बड़ी कल्याणी, मोतीझील ओवरब्रिज के नीचे से पुरानी धर्मशाला चौक होते हुए इस्लामपुर रोड, सूतापट्टी व सरैयागंज टावर चौक होते हुए पंकज मार्केट रोड से पुनः गोला आएगी.

ये भी पढ़ें

पटना में महाशिवरात्रि पर महका फूल का बाजार, भक्त 80 लाख रुपये के फूलों की माला भोलेनाथ पर चढ़ाएंगे

पटना के शिव मंदिरों में शिव चर्चा, 8 मार्च को महाशिवरात्रि पर होगा भव्य आयोजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.