ETV Bharat / state

100 करोड़ से बदलेगी शिमला की सूरत, बिजली की तारें होंगी अंडरग्राउंड, सड़कें होंगी चकाचक

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 24, 2024, 4:39 PM IST

Updated : Jan 25, 2024, 1:42 PM IST

100 करोड़ से बदलेगी शिमला की सूरत
100 करोड़ से बदलेगी शिमला की सूरत

सुक्खू सरकार राजधानी शिमला शहर का सौन्दर्यीकरण पर ₹100 करोड़ खर्च करने जा रही है. शिमला शहर में 55 करोड़ की लागत से हवा में झूलते बिजली की तारों को अंडरग्राउंड किया जाएगा. वहीं, सर्कुलर रोड को चौड़ा करने के लिए 45 करोड़ खर्च होंगे.

शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के सौंदर्यीकरण पर 100 करोड़ खर्च किए जाएंगे. इसमें 55 करोड़ की लागत से बिजली की तारों को अंडरग्राउंड किया जाएगा. इसके अलावा सर्कुलर रोड को चौड़ा करने के लिए 45 करोड़ खर्च होंगे.

पहाड़ों की रानी शिमला की 100 करोड़ से सूरत बदलेगी. यहां देश सहित विदेश के पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए यहां हवा में झूलती बिजली की तारों को अंडरग्राउंड किया जाएगा. वही सड़कों को चौड़ा करने के साथ ही चकाचक किया जाएगा. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए शिमला शहर की अधोसंरचना को और सुदृढ़ करने और इसका विस्तार करने के लिए 100 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं.

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में पर्यटन महत्व के स्थलों के सौन्दर्यीकरण और आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने को लगातार प्रयासरत है. इसके लिए पर्यटन स्थलों को विश्व स्तर के अनुरूप तैयार करने के लिए विकास को प्राथमिकता दी जा रही है. उन्होंने कहा कि शिमला शहर में 55 करोड़ की लागत से बिजली तारों को अंडरग्राउंड किया जाएगा. इससे शहर में भारी बर्फबारी और प्रतिकूल मौसम के दौरान भी उपभोक्ताओं को बिजली कट की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के इस प्रयास से शिमला शहर का सौन्दर्यीकरण बढ़ाने के साथ-साथ शहर का पुराना स्वरूप बहाल करने में भी मदद मिलेगी. सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि शिमला शहर के सर्कुलर रोड के सुधारीकरण और चौड़ा करने के लिए 45 करोड़ खर्च किए जाएंगे. इससे शिमला शहर में लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी. जिससे राजधानी में पर्यटकों को भी सुविधा मिलेगी. इसके लिए लोक निर्माण विभाग को सर्कुलर रोड से सभी बाधाओं का निवारण करने के निर्देश दिए गए हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं. इसी तरह से पर्यटकों की बढ़ती आमद को देखते हुए शहर का विकास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: विरोध के बावजूद एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल को फंक्शनल करने की तैयारी, चेयरमैन सहित सदस्यों की नियुक्ति प्रक्रिया तेज

Last Updated :Jan 25, 2024, 1:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.