ETV Bharat / state

जाखू मंदिर पहुंचाने वाला एस्केलेटर शुभारंभ के 2 दिन बाद बंद, जानें वजह

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 17, 2024, 4:54 PM IST

Shimla Jakhu Temple News
Shimla Jakhu Temple News

Shimla Jakhu Temple News: जाखू मंदिर पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एस्केलेटर की सुविधा शुरू की गई है. जिसका गुरुवार को शुभारंभ हुआ, लेकिन शुभारंभ के 2 दिन के बाद एस्केलेटर बंद हैं. जानें कंपनी ने क्या दी सफाई... पढ़ें पूरी खबर...

शिमला: ऐतिसाहिक जाखू मंदिर में पहुंचे सैंकड़ों श्रद्धालुओं को रविवार को तब परेशानियों का सामना करना पड़ा जब दो दिन पहले शुरू की गई एस्केलेटर सुविधा ठप हो गई. मंदिर में जाने के लिए एस्केलेटर की सुविधा शुरू की गई है. रविवार को सैंकड़ों लोग जिसमें स्थानीय लोग सहित पर्यटक भी शामिल थे जाखू इस उम्मीद से आए कि उन्हें एस्केलेटर की सुविधा मिलेगी, लेकिन उन्हें तब परेशानी हुई जब एस्केलेटर बंद रहा.

विश्व प्रसिद्ध हनुमान मंदिर जाखू में बना एस्केलेटर शुरू होने के दो दिनों बाद फिर ठप हो गया है. गुरुवार को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आठ करोड़ की लागत से बने एस्केलेटर का शुभारंभ किया था. शुभारंभ के समय भी एस्केलेटर हांफ गया था, लेकिन दो दिनों बाद रविवार को भी एस्केलेटर बंद हो गया है. आज मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिली, लेकिन एस्केलेटर बंद होने की वजह से पैदल ही मंदिर तक जाना पड़ा.

क्या है बंद होने की वजह?

वहीं, कंपनी के मौजूद कर्मचारी ने बताया कि पिछले कल तक एस्केलेटर चला है, लेकिन आज मेंटेनेंस और क्वालिटी चेक के चलते इसे बंद रखा गया है. इस बारे में नगर निगम शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान ने बताया कि कंपनी प्रबंधन ने उन्हें सूचित किया था कि मेंटेनेंस के चलते व वीकली ट्रायल के चलते आज एस्केलेटर को बंद रखा जाएगा. कल से दोबारा एस्केलेटर चल पड़ेगा.

बता दें कि स्मार्ट सिटी मिशन के तहत बने एस्केलेटर पर लगभग साढ़े आठ करोड़ की लागत आई है. बाबा बालक नाथ मंदिर से दो चरणों में बना यह एस्केलेटर कुल 46.46 मीटर लंबा है और अंतिम छोर हनुमान जी की प्रतिमा के पास पहुंचता है.

भीड़ बढ़ने से रुका एस्केलेटर

जाखू मंदिर के लिए शुरू की गई एस्केलेटर का जैसे ही मुख्यमंत्री ने शुभारंभ किया तो सभी लोग एक साथ एस्केलेटर में चढ़ गए, जिस कारण एस्केलेटर आधे में ही रुक गया. मगर जैसे ही आधे लोग एस्केलेटर से नीचे उतरे तो एस्केलेटर दोबारा चलना शुरू हो गया. इसके बाद मुख्यमंत्री से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि ज्यादा भीड़ बढ़ने से एस्केलेटर रुक गया था.

ये भी पढ़ें- Holashtak 2024: आज से होलाष्टक शुरू, अगले 8 दिन तक भूल कर भी न करें ये काम, वरना होगा भारी नुकसान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.