ETV Bharat / state

'सुक्खू सरकार ने कर्मचारियों के साथ किया भद्दा मजाक', डीए और पे कमीशन एरियर पर जयराम ने घेरा

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 8, 2024, 9:58 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Jairam Thakur targets Sukhu Govt: डीए और पे कमीशन के एरियर की नोटिफिकेशन को पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कर्मचारियों के साथ भद्दा मज़ाक बताया है. जयराम ने कहा सरकार ने अजीबो-गरीब नोटिफिकेशन वापस तो लिया लेकिन, नई नोटिफिकेशन अभी तक जारी नहीं की. पढ़िए पूरी खबर...

शिमला: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कर्मचारियों के डीए और पे कमीशन एरियर भुगतान को लेकर सुक्खू सरकार पर निशाना साधा है. जयराम ने कहा सुक्खू सरकार प्रदेश के कर्मचारियों के साथ मजाक कर रही है. उनके किसी भी लंबित अदायगी का भुगतान नहीं कर रही है. हाल ही में कर्मचारियों के डीए और वेतन आयोग के एरियर के संबंध में जो नोटिफिकेशन सरकार द्वारा जारी किया गया, इससे भद्दा मजाक कर्मचारियों के साथ हो नहीं सकता.

पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा, एक तरफ कांग्रेस सरकार खुद को कर्मचारी का हितैषी बताती है. वहीं, दूसरी तरफ उनके लंबित देय के भुगतान के लिए अजीबो-गरीब नियम बनाती है. अभी हाल ही में प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों को 4 प्रतिशत डीए देने की घोषणा की थी लेकिन इसके एरियर की जो अधिसूचना सरकार द्वारा जारी की गई थी, वह प्रदेश के कर्मचारियों के साथ मजाक है.

उन्होंने कहा जो फार्मूला सरकार द्वारा एरियर भुगतान के लिए जारी की गई थी. उसकी हर तरफ आलोचना होने के बाद सरकार ने उसे वापस ले लिया लेकिन कोई नई अधिसूचना अभी तक जारी नहीं की गई है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार जल्दी से जल्दी नई अधिसूचना जारी करें.

जयराम ठाकुर ने कहा, पे कमीशन का एरियर देने के नाम पर भी सरकार ने कर्मचारियों के साथ मजाक किया है. उनकी भावनाओं के साथ खेलने का काम किया है. छठवां पे कमीशन जो 2016 से देय था, उसे कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल में लागू ही नहीं किया. जब हमारी सरकार आई तो हमने छठवां पे कमीशन लागू किया. जो एरियर कर्मचारियों का बनता था, उसमें से एक मुश्त 50 हजार रुपए का भुगतान भी कर्मचारियों और पेंशनरों को किया गया.

जयराम ठाकुर ने कहा एरियर के लिए प्रदेश के कर्मचारी सरकार से आस लगाए बैठे थे. डेढ़ वर्ष के बाद जब लोकसभा चुनाव सिर पर आते दिखे तो सरकार ने एरियर के भुगतान के लिए एक अजीबो-गरीब अधिसूचना जारी कर दी. यह अधिसूचना भी कर्मचारियों के साथ किसी भद्दे मजाक से कम नहीं है. हर कर्मचारी ठगा हुआ सा महसूस कर रहा है. इस अधिसूचना के अनुसार कर्मचारियों को 33 सालों में अपना एरियर मिल पाएगा. जिस कर्मचारी की उम्र आज 55 साल है. वह, यह धनराशि लेते-लेते 88 साल की उम्र तक पहुंच जाएगा.

वहीं, लोकसभा चुनाव में मुस्लिम वोटरों को साधने के लिए भाजपा ने नया प्लान बनाया है. लोकसभा इलेक्शन में मुस्लिमों को साधने के लिए भाजपा ने रोडमैप तैयार कर लिया है. जिसके तहत भाजपा का अल्पसंख्यक मोर्चा राष्ट्रीय स्तर पर स्नेह संवाद कार्यक्रमों का आयोजन करेगा. हिमाचल प्रदेश को भी इस संबंध में निर्देश मिले हैं. जिसके बाद भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष बिलाल अहमद शाह ने प्रदेश भर में इन कार्यक्रमों का आयोजन करने को कहा है.

राज्य में मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में ज्यादा कार्यक्रम करने को कहा गया है. जिलों में चरणबद्ध ढंग से यह स्नेह संवाद कार्यक्रम आयोजित होंगे. जिसमें सबसे पहले 10 मार्च को शिमला में तीन स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. बिलाल ने बताया कि इस कार्यक्रम के जरिए अल्पसंख्यक मोर्चा मोदी मित्र भी बनाएगा. स्नेह संवाद कार्यक्रम को लेकर बिलाल अहमद शाह ने कहा इसमें लोगों के साथ विभिन्न मामलों में चर्चा की जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में 10 साल में कितना विकास देश का हुआ और किस वर्ग के लिए सरकार ने क्या काम किए हैं, इसके बारे में विस्तार से बात होगी.

ये भी पढ़ें: देहरादून नहीं ऋषिकेश शिफ्ट किए गए कांग्रेस के बागी नेता, सीएम सुक्खू ने जताई चिंता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.