ETV Bharat / state

रेल लाइन से जुड़ेगा शिवहर, इलाके में खुशी लेकिन आशियाना टूटने से कई लोग मायूस

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 20, 2024, 2:30 PM IST

Sheohar Connected To Railway Line: शिवहर में जल्द ही रेलवे की सुविधा बहाल होने वाली है, जिससे जिले के लोगों में खुशी है. हालांकि इस रेलवे लाइन के बदले कई ऐसे परिवार हैं, जिनका आशियाना तोड़ा जाएगा. ऐसे में उनके समक्ष उदासी छायी हुई.

रेल लाईन से जुड़ेगा शिवहर
रेल लाईन से जुड़ेगा शिवहर

देखें वीडियो

शिवहर: विकास के मामले में पिछड़ा जिला, शिवहर को बापूधाम मोतिहारी सीतामढ़ी भाया शिवहर रेलवे लाईन से जोड़े जाने की घोषणा हो गई है. इस परियोजना के अन्तर्गत वर्तमान में भूमि अधिग्रहण कार्य किया जा रहा है. जिसके बाद से ही क्षेत्र के लोगों में खुशी व्याप्त है. हालांकि रेलवे लाईन की जद में आने से कई लोगों के मकान भी तोड़े जाने हैं, ऐसें में उनमें मायूषी है. उन्होंने सरकार से पर्याप्त मुआवजा की मांग की.

रेल लाईन के सहारे विकास की उम्मीद: हालांकि क्षेत्रवासी उम्मीद लगाए बैठे हैं कि रेल लाईन के सहारे क्षेत्र में विकास दस्तक देगा. दरअसल बापूधाम मोतिहारी सीतामढ़ी भाया शिवहर रेलवे लाईन परियोजना के संबंध में 28 मार्च को रेलवे विभाग द्वारा एक पत्र जारी किया गया था. जिसमें इस परियोजना के लिए 566 करोड़ रूपये आवंटित किए जाने का जिक्र है. इस पत्र के सामने आने के बाद से ही पूरे जिले में हर्ष का माहौल है. बता दें कि पहले चरण में सीतामढ़ी से शिवहर तक रेल लाईन का निर्माण होगा.

रेलवे के लिए दशकों से आंदोलन: दरअसल इस रेलवे परियोजना के लिए लगभग एक दशक से जिलेवासी आंदोलन व सत्याग्रह कर रहें हैं. संघर्षशील युवा अधिकार मंच, शिवहर जनजागरण मंच, शिवहर यूथ क्लब, छात्र एकता परिषद सहित जिले के सभी सामाजिक संगठन अपने तरीके से लड़ाई लड़ रहे थे. वहीं आरटीआई कार्यकर्ता मुकुंद प्रकाश मिश्र द्वारा पटना हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई थी. कोर्ट के निर्णय के बाद ठंडे बस्ते में पड़े इस परियोजना का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ.

रेल लाईन से जुड़ेगा शिवहर
रेल लाईन से जुड़ेगा शिवहर

लालू के रेल मंत्री रहते ही हुआ था शिलान्यास: गौरतलब है कि पूर्व मंत्री रधुनाथ झा के प्रयास से लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री रहते 2007 के रेल बजट में इस परियोजना को शामिल किया गया था. कुछ दिन बाद इसका शिलान्यास भी किया गया था, लेकिन बाद में विभिन्न सरकारों के द्वारा इस परियोजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. हालांकि वर्तमान सांसद रमा देवी, पूर्व सांसद अनवारूल हक, आनंद मोहन सिंह और सीताराम सिंह द्वारा लोकसभा में इस परियोजना पर चर्चा की जाती थी.

परियोजना की अब तक की प्रगति रिपोर्ट: दरअसल 22 फरवरी 2017 को आरटीआई के तहत प्राप्त सूचना के अनुसार मोतिहारी सीतामढ़ी नई रेल लाइन परियोजना में फाइनल लोकेशन सर्वे पूरा कर लिया गया है. भूमि अधिग्रहण नहीं होने की वजह से परियोजना का विकास रुका हुआ है. अभी 926.09 करोड़ का विस्तृत प्राक्कलन इस परियोजना के लिए प्राप्त हुआ है, जो अभी विचाराधीन है.

अब तक 24 करोड़ खर्च: बता दें कि अभी तक इस परियोजना पर 24 करोड़ रूपये खर्च हुए हैं. वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए 100 करोड़ रुपए आवंटित किये गये हैं. परियोजना का निर्माण अवधि अभी सुनिश्चित नहीं है. वहीं 25 सितंबर 2017 को प्राप्त सूचना के अनुसार मोतिहारी सीतामढ़ी भाया शिवहर रेल लाइन परियोजना को 2006-07 के रेलवे बजट में शामिल किया गया था.

परियोजना के क्रियान्वयन को किया गया स्थगित: इस परियोजना के 1006.75 करोड़ रुपए के डिटेल्ड एस्टिमेट के जांच के सिलसिले में सक्षम प्राधिकारी ने परियोजना के नकारात्मक प्रतिफल दर आर ओ आर एवं आसन्न क्षेत्र में उपलब्ध रेलवे मार्ग के मद्देनजर परियोजना के क्रियान्वयन को स्थगित कर दिया है. वहीं 27 फरवरी 2018 को प्राप्त सूचना के अनुसार बापूधाम मोतिहारी सीतामढ़ी भाया शिवहर नई लाइन परियोजना में अभी तक वर्ष 2017-2018 तक कुल 24 करोड़ 16 लाख 36 हजार का खर्च है.

रेलवे लाईन के संरेखण का काम पूरा: बता दें कि 4 अप्रैल 2019 को प्राप्त सूचना के अनुसार बापूधाम मोतिहारी सीतामढ़ी वाया शिवहर नई लाइन परियोजना अंतर्गत सीतामढ़ी से शिवहर तक नई लाइन निर्माण की स्वीकृति रेलवे बोर्ड से स्वीकृत है. बापूधाम मोतिहारी सीतामढ़ी वाया शिवहर नई लाइन परियोजना की कुल लंबाई 78.925 किलोमीटर होगी. बापूधाम मोतिहारी सीतामढ़ी वाया शिवहर नई लाइन परियोजना हेतु Alignment (संरेखण) का कार्य पूरा हो चुका है. और सीतामढ़ी जिला अंतर्गत पड़ने वाले गांव का लैंड प्लान जिला भू अर्जन पदाधिकारी सीतामढ़ी को जमा किया जा चुका है.

जिला भू अर्जन पदाधिकारी ने की राशी की मांग: जिसके लिए जिला भू अर्जन पदाधिकारी सीतामढ़ी द्वारा 194.40 करोड़ की राशि की मांग की गई. उक्त परियोजना में रेलवे द्वारा 19.75 करोड़ की राशि जिला भू अर्जन पदाधिकारी सीतामढ़ी को भुगतान किया गया है. 1 अगस्त 2019 को प्राप्त आरटीआई रिपोर्ट के अनुसार बापूधाम मोतिहारी सीतामढ़ी वाया शिवहर नई लाइन परियोजना अन्तर्गत सीतामढ़ी से शिवहर तक नई लाइन निर्माण की रेलवे बोर्ड से वर्ष 2006-07 में स्वीकृति प्रदान की गई थी.

क्या-क्या बनना है प्रस्तावित?: बापूधाम मोतिहारी सीतामढ़ी वाया शिवहर नयी लाइन परियोजना हेतु सीतामढ़ी जिला में पड़ने वाले भूमि अर्जन कार्य हेतु 194.40 करोड़ की जगह 19.75 करोड़ राशि वर्ष 2016-17 में जिला प्रशासन सीतामढ़ी को जमा किया जा चुका है. वर्तमान में इसे सीतामढ़ी एवं बापूधाम मोतिहारी स्टेशन से जोड़ने का प्रावधान है. रिपोर्ट के अनुसार सीतामढ़ी में जक्शन, रेवासी में क्रासिंग, धनकौल में हाल्ट, शिवहर में क्रांसिंग, सुगिया कटसरी में हाल्ट, पताही में क्रासिंग, ढ़ाका में क्रासिंग, चिरैया में हाल्ट, गजपुर में क्रासिंग, बापूधाम मोतिहारी में जंक्शन उक्त रेल लाईन के अन्तर्गत बनना प्रस्तावित है.

मोतिहारी से सीतामढ़ी के बीच नई रेल लाइन: एक अन्य आरटीआई के जवाब में बताया गया है कि उपरोक्त के संदर्भ में, 929.09 करोड़ की कुल लागत पर मोतिहारी से सीतामढ़ी के बीच नई रेल लाइन के निर्माण का विस्तृत अनुमान (9 7.09 करोड़) पहले ही दिनांक 30 जनवरी 2015 को मंजूरी के लिए रेलवे बोर्ड को भेज दिया गया है. रेलवे बोर्ड द्वारा सीतामढ़ी से लेकर शिवहर (28 किमी) तक के विस्तृत अनुमान की मांग की गई. दिनांक 06 जुलाई 2018 को रेलवे बोर्ड को रिपोर्ट सौंप दी गयी है, जिसके अनुमोदन का अभी भी इंतजार है.

अनुमोदन के बाद निर्माण को लेकर निर्णय: रेलवे बोर्ड द्वारा सीतामढ़ी से शिवहर (28 किमी) तक के भाग के अनुमानित अनुमान के अनुमोदन के बाद रेल लाईन निर्माण के संबंध में कदम उठाए जाएंगे. जिसके बाद 21 दिसंबर 2021 को पटना हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई और 28 मार्च 2023 को 566 करोड़ रूपये आवंटित हुआ. शिवहर को रेलवे लाईन से जुड़ने से क्षेत्र का चौतरफा विकास होगा.

पढ़ें: छपरा-मुजफ्फरपुर नई रेल लाइन के लिए 10 करोड़ की राशि आवंटित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.