ETV Bharat / state

महिलाओं को प्रोत्साहित करने बीजेपी शुरू करेगी शक्ति वंदन अभियान, पीएम करेंगे संवाद: लखन लाल देवांगन

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 11, 2024, 9:06 AM IST

Updated : Feb 11, 2024, 2:33 PM IST

Shakti Vandan Campaign Of BJP छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के पीछे महिला वोट बैंक बड़ी वजह मानी जाती है. इसलिए लोकसभा चुनाव के पहले एक बार फिर बीजेपी महिलाओं को साधने शक्ति वंदन अभियान शुरू करने जा रही है. बीजेपी छत्तीसगढ़ में भी इस अभियान की शुरुआत करने वाली है. कोरबा भाजपा कार्यालय में शनिवार की देर शाम बीजेपी ने प्रेस वार्ता का आयोजन कर इस संबध में जानकारी दी है.

Minister Lakhan Lal Dewangan
कोरबा में लखन लाल देवांगन की प्रेसवार्ता
कोरबा में लखन लाल देवांगन की प्रेसवार्ता

कोरबा: लोकसभा चुनाव में महिला वोटबैंक को अपने पक्ष में करने के लिए बीजेपी शक्ति वंदन अभियान शुरू करने जा रही है. इस संबध में कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन ने टीपी नगर स्थित जिला भाजपा कार्यालय में शनिवार की देर शाम प्रेसवार्ता आयोजित किया. उन्होंने बताया है कि 22 फरवरी को इस अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिला स्व सहायता समूह और एनजीओ की महिलाओं से बात करेंगे. ताकि उन्हें प्रोत्साहित किया जा सके और महिलाएं अधिक से अधिक लोगों तक सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचा सकें.

ऐसे किया जाएगा योजना का संचालन: इस संबंध में श्रम, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री लखनलाल देवांगन ने बताया, "इस योजना के तहत सभी विधानसभा क्षेत्रों में शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा. इसमें एनजीओ व स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं का सम्मान किया जाएगा. जिले के समस्त मंडल में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से व्यक्तिगत संपर्क करते हुए पत्रक वितरण किया जाएगा. एनजीओ व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से 22 फरवरी को प्रधानमंत्री सीधा संवाद करेंगे."

इस अभियान के तहत छत्तीसगढ़ में साढ़े तीन लाख से अधिक समूहों के जरिये 8 लाख महिलाओं को जोडने का लक्ष्य रखा गया है. योजना के तहत प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. 10 और 11 फरवरी को विधानसभा स्तर पर शक्ति वंदन सम्मान समारोह का आयोजन होगा. वहीं, 12 से 20 फरवरी तक ग्राम स्तर पर संपर्क अभियान चलाया जाएगा. - लखन लाल देवांगन, कैबिनेट मंत्री, छत्तीसगढ़

भाजपा देशभर में चलाएगी यह अभियान: बीजेपी ने शक्ति वंदन अभियान के तहत देशभर में 10 करोड़ से अधिक महिलाओं को विकसित भारत के संकल्प से जोड़ने का लक्ष्य रखा है. इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज के उस वर्ग तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है, जो सामाजिक कार्यों से जुड़कर लोगों की सहायता कर रहे हैं. अभियान के तहत एक करोड़ स्व-सहायता समूहों और एनजीओ से संपर्क कर 10 करोड़ से अधिक महिलाओं को जोड़ा जाएगा.

विश्राम के बाद रायगढ़ से राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का काफिला बढ़ेगा आगे
चंडीगढ़ के मेयर चुनाव में देश ने देखा, ये प्रजातांत्रिक मूल्यों के पृथक सामंतवादी सोच है: टीएस सिंहदेव
कोरबा में फाइव क्लास के बच्चे पर महिला टीचर का टॉर्चर, डीईओ से हुई शिकायत

कोरबा में लखन लाल देवांगन की प्रेसवार्ता

कोरबा: लोकसभा चुनाव में महिला वोटबैंक को अपने पक्ष में करने के लिए बीजेपी शक्ति वंदन अभियान शुरू करने जा रही है. इस संबध में कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन ने टीपी नगर स्थित जिला भाजपा कार्यालय में शनिवार की देर शाम प्रेसवार्ता आयोजित किया. उन्होंने बताया है कि 22 फरवरी को इस अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिला स्व सहायता समूह और एनजीओ की महिलाओं से बात करेंगे. ताकि उन्हें प्रोत्साहित किया जा सके और महिलाएं अधिक से अधिक लोगों तक सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचा सकें.

ऐसे किया जाएगा योजना का संचालन: इस संबंध में श्रम, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री लखनलाल देवांगन ने बताया, "इस योजना के तहत सभी विधानसभा क्षेत्रों में शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा. इसमें एनजीओ व स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं का सम्मान किया जाएगा. जिले के समस्त मंडल में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से व्यक्तिगत संपर्क करते हुए पत्रक वितरण किया जाएगा. एनजीओ व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से 22 फरवरी को प्रधानमंत्री सीधा संवाद करेंगे."

इस अभियान के तहत छत्तीसगढ़ में साढ़े तीन लाख से अधिक समूहों के जरिये 8 लाख महिलाओं को जोडने का लक्ष्य रखा गया है. योजना के तहत प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. 10 और 11 फरवरी को विधानसभा स्तर पर शक्ति वंदन सम्मान समारोह का आयोजन होगा. वहीं, 12 से 20 फरवरी तक ग्राम स्तर पर संपर्क अभियान चलाया जाएगा. - लखन लाल देवांगन, कैबिनेट मंत्री, छत्तीसगढ़

भाजपा देशभर में चलाएगी यह अभियान: बीजेपी ने शक्ति वंदन अभियान के तहत देशभर में 10 करोड़ से अधिक महिलाओं को विकसित भारत के संकल्प से जोड़ने का लक्ष्य रखा है. इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज के उस वर्ग तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है, जो सामाजिक कार्यों से जुड़कर लोगों की सहायता कर रहे हैं. अभियान के तहत एक करोड़ स्व-सहायता समूहों और एनजीओ से संपर्क कर 10 करोड़ से अधिक महिलाओं को जोड़ा जाएगा.

विश्राम के बाद रायगढ़ से राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का काफिला बढ़ेगा आगे
चंडीगढ़ के मेयर चुनाव में देश ने देखा, ये प्रजातांत्रिक मूल्यों के पृथक सामंतवादी सोच है: टीएस सिंहदेव
कोरबा में फाइव क्लास के बच्चे पर महिला टीचर का टॉर्चर, डीईओ से हुई शिकायत
Last Updated : Feb 11, 2024, 2:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.