ETV Bharat / state

जंगली श्वानों के हमले में 7 भेड़ों की मौत, कई पशु घायल - Dogs Attack on Sheep

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 25, 2024, 3:52 PM IST

Several Sheeps dead and injured, कुचामनसिटी में जंगली श्वान के हमले में 7 भेड़ों की मौत हो गई. वहीं, कई पशु घायल हो गए. घटना के बाद पशुपालकों में दहशत है.

जंगली श्वानों के हमले में 7 भेड़ों की मौत
जंगली श्वानों के हमले में 7 भेड़ों की मौत (ETV Bharat Kuchaman city)

कुचामनसिटी. डीडवाना कुचामन जिले के मारवाड़ बालिया गांव में जंगली श्वान ने भेड़ों के बाड़े पर हमला कर दिया. इसमें 7 भेड़ों की मौत हो गई. वहीं, 15 भेड़ और बकरियों को गंभीर रूप से घायल कर दिया. हिंसक श्वान के हमले से पशुपालकों में दहशत फैल गई. स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायल पशुओं का उपचार शुरू करवाया है.

7 भेड़ों की मौत, कई घायल : पशुपालक मोतीराम ने बताया कि मारवाड़ बलिया में चेनाराम मेघवाल और उसके बाड़े में कई भेड़ें और बकरियां बंधी हुई थी. इसी दौरान अचानक जंगली श्वान ने भेड़ों के बाड़े पर हमला कर दिया और 7 भेड़ों को मार डाला. शोर सुनकर पशुपालक और आसपास के लोग बाड़े में पहुंचे तो जंगली श्वान मौके से भाग गए. इसके बाद घायल पशुओं का उपचार शुरू किया है. गांव के हनुमान राम चौधरी ने बताया कि पशुपालक मोतीराम गुर्जर और चेनाराम मेघवाल काफी गरीब हैं. पशुपालन करके ही अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं. भेड़ों की मौत से पशुपालक को काफी नुकसान हुआ है.

इसे भी पढ़ें : राजसमंद में बाड़े में घुसे पैंथर ने 19 भेड़ों को उतारा मौत के घाट, 10 भेडे़ं घायल - Panther Attack

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना : इस दौरान ग्रामीणों ने स्थानीय पशु चिकित्सक और पटवारी को घटना की जानकारी दी है. साथ ही दोनों पशुपालकों को मुआवजा दिए जाने की मांग भी की है. आपको बता दें कि इससे पूर्व भी मारवाड़ बलिया में जंगली श्वान ने पशुओं के बाड़े पर हमला कर कई भेड़ बकरियों को मार डाला था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.