ETV Bharat / state

तेज गर्मी का असर: पानी की कमी और तेज गर्मी से खैरथल में सात मोरों की मौत - Death Cases Of Peacocks

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 23, 2024, 1:45 PM IST

प्रदेश में इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी का असर अब बेजुबान पशु-पक्षियों पर भी पड़ रहा है. खैरथल जिले के इस्माइलपुर गांव में तेज गर्मी और पानी की कमी के चलते सात मोर मर गए. वन विभाग ने इन मोरों का पोस्टमार्टम करवाकर विसरा जांच के लिए भेजा है.

DEATH CASES OF PEACOCKS
पानी की कमी और तेज गर्मी से खैरथल में सात मोरों की मौत (DEATH CASES OF PEACOCKS)

खैरथल. क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव में सात राष्ट्रीय पक्षी मोर मरे हुए मिले. इससे प्रशासन में हड़कंप मच गया. इस घटना के बाद वन विभाग और स्थानीय प्रशासन सकते में आ गया. सूचना मिलने पर फोरेस्टर डालचंद व पशु चिकित्सक जगदीश मेहला और पटवारी सहित टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की.

वन विभाग के पशु चिकित्सक डॉ.जगदीश मेहला ने बताया कि ये मोर किशनगढ़ बास के इस्लामपुर गांव के गुर्जर मोहल्ले के पास पहाड़ी की तहलटी में मरे हुए पाए गए. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम इन्हें किशनगढ़बास पशु चिकित्सालय लेकर आई और मोरों का पोस्टमार्टम किया गया. डॉ मेहला ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार तेज गर्मी और पानी नहीं मिलने के कारण मोरों की मौत हुई है. मृत मोरों का विसरा जयपुर भेजा गया है. जांच के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा.

पढ़े: कुचामन में 6 मोर और मृत मिले, वन विभाग ने शुरू की जांच

फोरेस्टर डालचंद ने बताया कि इन मृत मोरों में 2 नर व 5 मादा थी. पोस्टमार्टम के दौरान मोरों के गले में गेहूं व चने के दाने मिले. उन्होंने बताया कि मोरों की सुरक्षा के लिए वन विभाग की टीम को इस्माइलपुर में तैनात किया गया है. यहां पानी और खाने की व्यवस्था की गई है. इस मामले में ग्रामीण और सामाजिक संगठन के लोग जिला प्रशासन से मिले और पूरे मामले से अवगत कराया, ताकि अन्य वन्य जीवों को नुकसान ना हो और समय रहते प्रशासन पानी व चुग्गे की व्यवस्था कर सके. प्रशासन ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द जांच करवाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.