ETV Bharat / state

तिहाड़ जेल में CM केजरीवाल और भगवंत मान की मुलाकात से पहले होगी सुरक्षा बैठक, मिलेंगे अधिकारी - Security meeting in Tihar Jail

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 10, 2024, 3:20 PM IST

SECURITY MEETING IN TIHAR JAIL
SECURITY MEETING IN TIHAR JAIL

Security meeting in Tihar Jail: दिल्ली के सीएम केजरीवाल इन दिनों शराब घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं. इस बीच जानकारी सामने आई है कि भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल के बीच मुलाकात होने से पहले जेल और पंजाब पुलिस अधिकारी सुरक्षा बैठक करेंगे.

नई दिल्ली: तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात से पहले तिहाड़ जेल प्रशासन और पंजाब पुलिस के अधिकारियों के बीच सुरक्षा बैठक होगी. बैठक 12 अप्रैल को तिहाड़ जेल मुख्यालय में 11 बजे होगी. जेल के जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों मुख्यमंत्री की मुलाकात के लिए सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा है. इसी को लेकर बैठक रखी गई है.

बैठक तिहाड़ जेल के डीआईजी (प्रिजन) और पंजाब पुलिस के एडिशनल जनरल डायरेक्टर के बीच होगी. इसमें मुख्यमंत्रियों की सुरक्षा को लेकर विस्तृत चर्चा की जाएगी. इसके बाद ही तय हो पाएगा कि भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल कब मिल सकते हैं. जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार ने कहा कि किसी भी राज्य के मुख्यमंत्री की जेल में किसी से होने वाली मुलाकात को तिहाड़ जेल नियमों के आधार पर तय किया जाता है.

यह भी पढ़ें-जेल अधिकारी मोदी सरकार के दबाव में हैं, केजरीवाल से मुलाकात रद्द होने पर संजय सिंह का आरोप

उन्होंने कहा कि बैठक में यह तय किया जाएगा कि किस तरह दोनों राज्यों के सीएम की सुरक्षा बनी रहे, तभी यह मुलाकात संभव हो पाएगी. हालांकि अभी यह तय नहीं है कि भगवंत मान के साथ आप सांसद संजय सिंह भी अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने जाएंगे या नहीं. इससे पहले भगवंत मान के साथ संजय सिंह के साथ जाने की बात सामने आई थी, लेकिन तिहाड़ जेल की तरफ से इसकी इजाजत नहीं दी गई थी.

यह भी पढ़ें-भगवंत मान और संजय सिंह आज केजरीवाल से नहीं कर सकेंगे मुलाकात, तिहाड़ जेल ने नहीं दी इजाजत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.