ETV Bharat / state

ED Raid: दिल्ली में सीएम हेमंत सोरेन पर ईडी की कार्रवाई से झारखंड में अलर्ट, राजधानी छावनी में तब्दील

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 29, 2024, 12:51 PM IST

Updated : Jan 29, 2024, 1:22 PM IST

Security tightened in Ranchi due to ED action. दिल्ली में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर ईडी की धमक के बाद झारखंड की सियासी और प्रशासनिक तपिश बढ़ गयी है. पूरा महकमा रेस है, मुख्य सचिव ने बैठक की तो दूसरी ओर राजधानी के साथ-साथ प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है.

Security increased in Ranchi due to ED action against CM Hemant Soren in Delhi
दिल्ली में सीएम हेमंत सोरेन पर ईडी की कार्रवाई से रांची में सुरक्षा बढ़ाई गयी

रांची में सुरक्षा को लेकर जानकारी देते डीसी

रांचीः दो दिवसीय दौरे पर गये सीएम हेमंत सोरेन के आवास पर सोमवार को अचानक ईडी की कार्रवाई हुई. इसके बाद झारखंड में सियासी और प्रशासनिक गर्मी बढ़ गयी है. पूरा अमला पूरी तरह से रेस है. सुबह में मुख्य सचिव ने अचानक आपात बैठक बुलाई और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा हुई. इसके बाद प्रदेश के साथ साथ राजधानी के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा तैनात किये गये.

छावनी में तब्दील राजधानी रांचीः सीएस की आपात बैठक के बाद धीरे-धीरे करके पूरी राजधानी में सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गयी है. इसके साथ राजभवन, सीएम आवास, मंत्री-विधायक आवास के साथ साथ मुख्य चौक-चौराहों पर सुरक्षा पुख्ता की गयी है. राज भवन में सबसे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था दी गई है. पैरामिलिट्री फोर्स और जिला पुलिस की टीम भारी संख्या में राजधानी के बाहर मौजूद हैं. आसपास और पूरे कैंपस की निगरानी वो कर रहे हैं.

इसके अलावा राजधानी के अल्बर्ट एक्का चौक, एसपी आवास, मुख्यमंत्री आवास के पास पुलिस बल को भारी संख्या में तैनात किया गया है. राजधानी के वरीय अधिकारियों को भी मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया है. इसके साथ ही विभिन्न चौक चौराहों पर बैरिकेडिंग भी लगाई गयी है. इसके साथ विपक्षी पार्टी के दफ्तर पर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. अब हालात ऐसे हैं कि राजधानी के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल भारी संख्या में मौजूद हैं.

इसके अलावा प्रदेश के सभी जिलों को भी अलर्ट किया गया है. पुलिस मुख्यालय के द्वारा सभी जिलों के एसपी को हाई अलर्ट पर रहने निर्देश है. जानकारी के अनुसार झामुमो के गढ़ वाले जिलों में विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत है. खासकर संथाल में सबसे ज्यादा सतर्कता बरती जा रही है. जानकारी ये भी है कि कई स्थानों पर ट्रेनिंग कर रहे जवानों को भी ड्यूटी पर वापस बुला लिया गया है.

इसे भी पढ़ें- ED Raid: ईडी कर रही दिल्ली में सीएम हेमंत की खोज, इधर झारखंड पुलिस हाई अलर्ट पर, हर जिले को किया गया अलर्ट

इसे भी पढ़ें- ED Raid: दिल्ली में सीएम हेमंत के आवास पर पहुंची ईडी की टीम, अलर्ट पर झारखंड पुलिस

इसे भी पढ़ें- ED Raid: हाई अलर्ट पर झारखंड का प्रशासनिक अमला, दिल्ली में सीएम हेमंत सोरेन के आवास पर ईडी, रांची में सीएस की आपात बैठक

Last Updated : Jan 29, 2024, 1:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.