ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली मेट्रो और रेलवे स्टेशनों की बढ़ाई गई सुरक्षा

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 23, 2024, 3:21 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Republic Day 2024: 26 जनवरी के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो और रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. मेट्रो या रेलवे में सफर करने वाले यात्री यात्रा के लिए कुछ समय अतिरिक्त लेकर चलें नहीं तो गंतव्य तक पहुंचने में देरी हो सकती है.

नई दिल्ली: देश में गणतंत्र दिवस की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इन तैयारियों के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन और रेलवे सतर्कता बरत रही है. 26 जनवरी की वजह से दिल्ली मेट्रो और रेलवे के सभी स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जा रही है. इसे लेकर अतिरिक्त पुलिसफोर्स लगाए गए हैं. सघन चेकिंग अभियान चलाकर आने जाने वाले यात्रियों की चेकिंग की जा रही है. सिक्योरिटी चेक में अधिक समय लगने की वजह से यात्रियों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही है. मेट्रो से सफर करने वाले यात्री यात्रा में कुछ समय अतिरिक्त लेकर चल रहे हैं.

चेकिंग के बाद बाहर निकलते यात्री
चेकिंग के बाद बाहर निकलते यात्री

नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार, हजरत निजामुद्दीन समेत दिल्ली के अन्य रेलवे स्टेशन से देश के कोने-कोने तक के लिए ट्रेनें चलती हैं. इन रेलवे स्टेशनों से रोजाना लाखों यात्री सफर करते हैं. गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था में कहीं चूक न हो इसके लिए विशेष सावधानी बरती जा रही है. रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स की दिल्ली डिवीजन की वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रियंका शर्मा ने बताया कि सभी रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षाबल (आरपीएफ) के साथ इंडियन रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएसएफ) के जवानों की तैनाती की गई है.

मंडल सुरक्षा आयुक्त ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर प्रवेश करने वालों की जांच की जा रही है. प्रवेश के रास्तों को चिह्नित किया गया है. जहां पर अंधेरा रहता था, वहां लाइटें लगवाई गई हैं. सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी रखी जा रही है. यहां तक कि डस्टबिन पर भी जवानों की नजर है. आरपीएफ रात में रेलवे स्टशन परिसर व वेटिंग रूम में रुके लोगों की पहचान पत्र जांच भी की जा रही है.

मेट्रो स्टेशन पर लग रही लंबी लाइन: मेट्रो स्टेशन पर सुबह- शाम ऑफिस या कॉलेज जाने वालों की भीड़ रहती है. नियमित लाखों यात्री मेट्रो में सफर करते हैं. अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, करीब 13 सौ सीआइएसएफ के जवान दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा में लगाए गए हैं. गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के मद्देनजर कड़ी निगरानी और चेकिंग की जा रही है. इससे यात्रियों को दफ्तर पहुंचने में देरी हो रही है. उत्तम नगर से रोजाना नौकरी करने के लिए कनॉट प्लेस आने वाली दीक्षा सिंह का कहना है कि चेकिंग के चलते सुबह शाम मेट्रो स्टेशन पर भीड़ हो जाती है. ऐसे में उन्हें करीब आधे घंटे पहले घर से निकलना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.