ETV Bharat / state

केदारनाथ यात्रा मार्ग पर 'देवदूत' बन रहे सुरक्षा बल के जवान, घायलों को तुरंत पहुंचा रहे हॉस्पिटल - Kedarnath Yatra 2024

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 16, 2024, 4:15 PM IST

Uttarakhand Chardham Yatra 2024 केदारनाथ यात्रा मार्ग पर डीडीआरएफ, एसडीआरएफ और सेक्टर अधिकारी की टीमें घायल और अस्वस्थ यात्रियों के लिए 'देवदूत' बन रही हैं. इसी क्रम में छोटी लिनचोली में एक यात्री का स्वास्थ्य खराब होने पर तुरंत उसे इलाज के लिए मेडिकल रिलीफ प्वाइंट पहुंचाया गया है.

Uttarakhand Chardham Yatra 2024
केदारनाथ यात्रा मार्ग पर सुरक्षा बल घायल यात्रियों की कर रहा मदद (ETV Bharat)

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा मार्ग पर तैनात डीडीआरएफ, एसडीआरएफ और सेक्टर अधिकारी की टीमें 'देवदूत' बनकर लोगों की मदद कर रही हैं. दरअसल केदारनाथ धाम दर्शन करने पहुंच रहे किसी भी तीर्थ यात्री का स्वास्थ्य खराब होने या घायल होने पर टीमों द्वारा तुरंत उपचार के लिए एमआरपी (मेडिकल रिलीफ प्वाइंट) पहुंचाया जा रहा है, ताकि उनका जीवन बच सके.

यात्रियों के लिए 'देवदूत' बन रही सुरक्षा टीमें: जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि छोटी लिनचोली में एक यात्री का स्वास्थ्य खराब होने पर सूचना मिलते ही यात्रा पड़ाव भीमबली में तैनात डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और घायल यात्री को एमआरपी छोटी लिनचोली से एमआरपी भीमबली पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद यात्री को गौरीकुंड के लिए रेफर किया गया. चिकित्सकों द्वारा बताया गया कि उक्त यात्री की स्थिति सामान्य है.

घायल महिला को टीम ने पहुंचाया अस्पताल: नंदन सिंह रजवार ने बताया कि भैंरों मंदिर के पास एक यात्री की अचानक तबियत खराब होने की सूचना मिली थी, जिस पर जंगलचट्टी डीडीआरएफ की टीम ने यात्री का रेस्क्यू कर उपचार के लिए गौरीकुंड अस्पताल पहुंचाया. उन्होंने बताया कि गौरीकुंड गेट के ऊपर किसी यात्री द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला यात्री केदारनाथ दर्शन करने घोड़े से जा रही थी, तभी वह घोडे़ से गिरने के कारण घायल हो गई. सूचना मिलने के बाद डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और उक्त महिला (शकुतंला देवी उम्र 65 वर्ष निवासी इंदौर, मध्य प्रदेश) को स्ट्रेचर के माध्यम से गौरीकुंड पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद महिला को सोनप्रयाग चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.