ETV Bharat / state

पीएम नरेंद्र मोदी का धनबाद दौराः एसपीजी की टीम ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण, सुरक्षा को लेकर एसएसपी ने की बैठक

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 26, 2024, 9:10 PM IST

Updated : Feb 26, 2024, 9:53 PM IST

Dhanbad SP meeting over PM visit. 1 मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी का धनबाद दौरा होने वाला है. इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां की जा रही है. इसी कड़ी में एसपीजी की टीम ने कार्यक्रम स्थल का दौरा किया. वहीं इसको लेकर धनबाद एसएसपी की बैठक भी हुई.

security arrangements for PM Narendra Modi visit to Dhanbad
धनबाद में पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी

पीएम नरेंद्र मोदी का धनबाद दौराः जानकारी देते एसएसपी और विधायक

धनबादः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धनबाद आने की तारीख सुनिश्चित हो गई है. 1 मार्च 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोयलांचल पहुंचेंगे. सबसे पहले पीएम सिंदरी हर्ल फैक्ट्री का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद शुक्रवार को ही प्रधानमंत्री बरवाअड्डा एयरपोर्ट में जनसभा को संबोधित करेंगे.

पीएम के कार्यक्रम को लेकर सोमवार को एसपीजी की टीम धनबाद पहुंच गई है. एसपीजी के द्वारा कार्यक्रम स्थल के समक्ष सुरक्षा का जायजा लिया गया. एसपीजी की टीम स्थल पर पहुंची और एसएसपी, एसडीएम, एडीएम से तैयारियां को लेकर जानकारी ली. एसएसपी एचपी जनर्दानन के साथ एसपीजी टीम के साथ सुरक्षा को लेकर चर्चा की गई. जिसके बाद एसपीजी की टीम ने एसएसपी को पीएम की सुरक्षा के लिए कई जरूरी सुझाव भी दिए. एसएसपी ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से 3 हजार अतिरिक्त सुरक्षा बल लगाए जाएंगे. मंगलवार को इसका रिहर्सल भी होगा.

पीएम के धनबाद आगमन को लेकर जिला के समाहरणालय भवन एसएसपी सभागार में धनबाद एसएसपी की बैठक भी हुई. जिसमें एसएसपी एचपी जनार्दनन ने पुलिस अधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग की. 1 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धनबाद आगमन और लोकसभा चुनाव को लेकर जिला पुलिस तैयारी शुरू कर दी है. मीटिंग में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर ट्रैफिक रूट, पुलिस बल की जगह जगह तैनाती, जगह जगह ब्रेकेडिंग पर भी चर्चा की गई. साथ ही सभी थाना ओपी प्रभारी को प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया गया.

एसएसपी एचपी जनार्दनन ने कहा कि क्राइम मीटिंग आज सभी सर्किल इंस्पेक्टर, थाना ओपी प्रभारियों के साथ किया गया. इसमें मुख्य रूप से 1 मार्च को प्रधानमंत्री के आगमन व लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी पर चर्चा की गई है. प्रधानमंत्री का धनबाद दौरा बेहतर तरीके से संपन्न होने को लेकर ट्रैफिक रूट पर बात की गई है. साथ लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में हो इसके लिये सभी तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसके लिए सभी को निर्देश दिया गया है.

इस बैठक में ग्रामीण और सिटी एसपी अजीत कुमार, कपिल चौधरी उपस्थित रहे. इसके साथ ही क्राइम मीटिंग में सिंदरी, बाघमारा, निरसा, ट्रैफिक डीएसपी, सभी सर्किल इंस्पेक्टर, थाना और ओपी प्रभारी मीटिंग में शामिल रहे. एसएसपी के द्वारा जिले की विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपराधिक तत्वों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही लंबित मामलों का निष्पादन जल्द सुनिश्चित कराने व सोशल पुलिसिंग के साथ कार्य करने का निर्देश दिए.

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने धनबाद एयरपोर्ट में बना रहे मंच का निरीक्षण किया. विधायक ने तैयारी को बेहतर ढंग से करवाने के लिए मंच बना रहे लोगों को दिशा निर्देश दिया. विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धनबाद दौरे से यहां की जनता में उत्साह है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार 1 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11:00 बजे सिंदरी के हर्ल कारखाना का उद्घाटन करेंगे. उसके बाद प्रधानमंत्री 12:00 बजे बरवाअड्डा स्थित एयरपोर्ट पहुंचकर जनता को संबोधित करेंगे.

इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी के धनबाद दौरे को लेकर जिला प्रशासन रेस, डीसी ने तैयारियों का लिया जायजा

इसे भी पढे़ं- पीएम नरेंद्र मोदी का धनबाद का दौरा, 1 मार्च को सिंदरी हर्ल कारखाना का उद्घाटन कर करेंगे जनसभा

इसे भी पढे़ं- पीएम मोदी के धनबाद दौरे को लेकर तैयारियां तेज, बाबूलाल मरांडी ने सिंदरी हर्ल फैक्ट्री का किया निरीक्षण

Last Updated : Feb 26, 2024, 9:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.