ETV Bharat / state

एक महीने में पीएम मोदी की बिहार में तीसरी रैली, मंगलवार को गया के जर्मन हैंगर पंडाल में करेंगे चुनावी सभा को संबोधित - PM Modi Gaya Rally

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 15, 2024, 6:00 PM IST

PM Modi Gaya Rally: पीएम नरेंद्र मोदी की गया में रैली को लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है. मंगलवार को गांधी मैदान में एनडीए प्रत्याशी जीतन राम मांझी के पक्ष में सभा को संबोधित करेंगे. इसको लेकर सुरक्षा व्यस्था चौकस किया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर.

गया में पीएम मोदी की रैली
गया में पीएम मोदी की रैली

पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारी

गयाः बिहार के गया में पीएम की रैली होने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को गया में चुनावी सभा में जनता को संबोधित करेंगे. पीएम के आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थल गांधी मैदान की सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है. बगैर अनुमति के गांधी मैदान के अंदर आने-जाने पर रोक लगा दी गई है. वाहनों के प्रवेश को भी रोक दिया गया है. कार्यक्रम स्थल पर निरीक्षण करने पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष का दावा है कि रैली में 1 लाख से भी अधिक लोग शामिल होंगे.

जीतन राम मांझी यहां से एनडीए प्रत्याशीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनडीए से गया लोकसभा के हम प्रत्याशी जीतन राम मांझी के समर्थन में चुनावी सभा करेंगे. पूर्व सीएम जीतन राम मांझी एनडीए उम्मीदवार हैं. इंडिया गठबंधन से राजद के कुमार सर्वजीत उम्मीदवार हैं. दोनों के बीच कांटे की टक्कर है. ऐसे में मोदी की यह चुनावी सभा काफी अहम मानी जा रही है.

पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारी
पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारी

"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 अप्रैल को गया के गांधी मैदान आएंगे और चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर यहां भव्य पंडाल बनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए एक लाख से अधिक लोगों की भीड़ जुटेगी. हमलोग के द्वारा जो भी आवश्यक काम किए जाने हैं उसे पूरा कर रहे हैं." - प्रेम प्रकाश उर्फ चिंटू, भाजपा जिलाध्यक्ष

तीसरी बार चुनावी सभा को संबोधित करेंगे पीएमः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गया के गांधी मैदान में चुनावी सभा होनी है. पीएम तीसरी बार किसी चुनावी सभा को संबोधित करने गया पहुंच रहे हैं. इससे पहले 2014, 2019 में भी गया में चुनावी संभा को संबोधित किया था.

स्निफर डॉग और मेटल डिटेक्टर से जांचः गांधी मैदान की जांच तेज कर दी गई है. स्निफर डॉग और मेटल डिटेक्टर समेत अन्य उपकरणों से गांधी मैदान के चप्पे-चप्पे की जांच की जा रही है. खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस मंच से चुनावी सभा को संबोधित करेंगे उस मंच की सुरक्षा व्यवस्था को पूरे तौर पर पुख्ता कर दिया गया है. 24 घंटे सुरक्षा बलों की तैनाती रखी गई है. मंच से काफी दूर तक सुरक्षाकर्मियों की सक्रियता देखी जा सकती है.

पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारी
पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारी

तीन भव्य पंडाल बनाए गएः गांधी मैदान में आने वाले हर शख्स और सामानों की जांच हो रही है. सुरक्षा महकमे के लोग जांच में जुटे हुए हैं. प्रधानमंत्री की चुनावी सभा में काफी भीड़ जुटेगी इसको लेकर भव्य पंडाल बनाया जा रहा है. तीन भव्य पंडाल बनाए जा रहे हैं जिसमें करीब 30 से 40 हजार लोग खड़े हो सकेंगे. गांधी मैदान के लंबे चौड़े एरिया के खाली भाग में भी लोग जुटेगे. भाजपा नेताओं का कहना है कि एक लाख से ज्यादा लोग प्रधानमंत्री को सुनने गांधी मैदान पहुंचेंगे.

जर्मन हैंगर पंडाल का निर्माणः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी सभा को देखते हुए जर्मन हैंगर पंडाल बनाया जा रहा है. जर्मन हैंगर पंडाल बनाने के लिए जमुई से विशेष कारीगर आए हैं. मोदी के लिए पंडाल का निर्माण मुस्लिम कारीगरों के द्वारा किया जा रहा है. मुस्लिम कारीगर दिन- रात एक कर मोदी की चुनावी सभा के लिए पंडाल तैयार कर रहे हैं. मजदूरों का कहना है कि 11 अप्रैल से वह काम कर रहे हैं.

पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारी
पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारी

केंद्रीय बलों की तैनाती, एसपीजी पहुंचीः फिलहाल गांधी मैदान में भारी संख्या में केंद्रीय बलों की तैनाती कर दी गई है. एसपीजी की टीम भी गया पहुंची है और मोदी की चुनावी सभा की सुरक्षा व्यवस्था का मुआयना कर रही है.

यह भी पढ़ेंः 'PM मोदी के खिलाफ जितना बोलेगा विपक्ष, उतना मिलेगा जनता का समर्थन', चिराग ने विरोधियों को चेताया - lok sabha election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.