ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस को लेकर राज्य भर में अलर्ट, नक्सलियों के खिलाफ जारी रहेगा अभियान

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 24, 2024, 6:30 PM IST

Updated : Jan 29, 2024, 3:04 PM IST

Alert in Jharkhand. गणतंत्र दिवस को लेकर पूरे राज्य भर की पुलिस को अलर्ट रहने का निर्देश जारी किया गया है. पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी जिलों के एसपी को निर्देश जारी किया गया है. नक्सलियों के खिलाफ अभियान भी जारी रखने का निर्देश है.

Alert in Jharkhand
Alert in Jharkhand

रांची: गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर राज्य भर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. पुलिस मुख्यालय ने राजधानी रांची समेत राज्य के नक्सल प्रभावित जिलों के पुलिस अधीक्षकों को पत्र भेजकर सतर्क रहने का निर्देश दिया है.

अलर्ट पर पुलिस: झारखंड के डीजीपी अजय कुमार सिंह ने कहा कि पूरे राज्य में गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन की तैयारी कर ली गयी है. बुधवार को फुल ड्रेस रिहर्सल भी पूरी हो चुकी है. सभी जिलों के एसपी को एंटी क्राइम चेकिंग अभियान के साथ-साथ होटलों, लॉज, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है.

जारी रहेगा नक्सलियों के खिलाफ अभियान: गणतंत्र दिवस को लेकर झारखंड के सभी नक्सल प्रभावित जिलों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है. कई मौकों पर गणतंत्र दिवस के दौरान नक्सलियों द्वारा काला झंडा फहराने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, इसलिए इसे लेकर भी सतर्क रहने के निर्देश जारी किए गए हैं. डीजीपी अजय कुमार सिंह ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ पहले से ही अभियान चलाया जा रहा है जो जारी रहेगा.

रेलवे स्टेशन की बढ़ाई गई सुरक्षा: वहीं रेलवे स्टेशनों और हवाईअड्डों समेत सभी सरकारी संस्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सभी जगहों पर अतिरिक्त बलों की भी तैनाती की जा रही है.

खामियों को दूर करने के निर्देश: गणतंत्र दिवस के दौरान शांतिपूर्ण झंडोत्तोलन को लेकर सभी जिलों के एसपी ने अपने क्षेत्र के सभी थाने और ओपी को अलर्ट कर दिया है. उन्होंने पुलिस मुख्यालय के निर्देश के आलोक में सभी थाना और ओपी को अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रहने और सक्रिय गश्ती करने का आदेश दिया है. जारी निर्देश में यह भी कहा गया है कि खुफिया सूचनाओं पर नजर रखें और सुरक्षा इंतजाम करें.

उग्रवादी-आतंकी अपने मंसूबों में कामयाब न हो सकें, इसके लिए अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्थित पुलिस चौकियों, पिकेटों, अर्धसैनिक बलों और होम गार्ड के कैंपों की सुरक्षा कड़ी करने का निर्देश दिया गया है. सभी डीएसपी-एसडीपीओ को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में पुलिस गश्ती और सुरक्षात्मक उपायों की समीक्षा करें और जो भी कमियां सामने आएं, उन्हें दूर करें.

यह भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस को लेकर पलामू में हाई अलर्ट जारी, छत्तीसगढ़ और बिहार सीमा पर बढ़ाई गई निगरानी

यह भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस 2024: पलामू में परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास, डीसी-एसपी ने किया निरीक्षण

यह भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस पर उपराजधानी दुमका में हेमंत सोरेन फहराएंगे तिरंगा, परेड का किया गया फाइनल रिहर्सल

Last Updated : Jan 29, 2024, 3:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.