ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा में आवारा पशुओं से लोग परेशान, पार्कों और सड़कों पर दिख रहा आतंक - stray animal problem in Noida

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 17, 2024, 1:10 PM IST

Stray Animals Problem : नई दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के कई सेक्टरों में आवारा गोवंश और लावारिस पशुओं के चलते लोग परेशान है. आवार गोवंश यहां के पार्कों की हरियाली को जहां खत्म कर रहे हैं वहीं लावारिस पशु सड़कों पर घूम कर जहां आतंक फैला रहे हैं वहीं सड़कों पर गंदगी होने से पूरा वातावरण दूषित हो रहा है. लोगों ने जिम्मेदार अधिकारियों से कई बार शिकायत की है लेकिन अब तक इस बावत कोई कार्यवाही देखने को नहीं मिली है.

ग्रेटर नोएडा में पार्कों और सड़कों पर आवारा पशुओं का आतंक
ग्रेटर नोएडा में पार्कों और सड़कों पर आवारा पशुओं का आतंक (ETV BHARAT REPORTER)

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में आवारा पशुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिसके चलते गंदगी के साथ पार्कों में हरियाली भी नष्ट हो रही है. पार्कों में घूमने के बाद वहां के पेड़ पौधों को भी पशु चारा समझकर चर जाते हैं. वहीं, सेक्टरों की गलियों में लगे फूल पत्तियों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं. प्राधिकरण से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है.

ग्रेटर नोएडा में पार्कों और सड़कों पर आवारा पशुओं का आतंक
ग्रेटर नोएडा में पार्कों और सड़कों पर आवारा पशुओं का आतंक (ETV BHARAT REPORTER)
दरअसल, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा यहां पर सेक्टर को बसाया गया है जिनमें हरियाली का विशेष ध्यान रखते हुए पार्क बनाए गए हैं, लेकिन प्राधिकरण के अधिकारियों की अनदेखी और लापरवाही के चलते हैं. पार्कों की हालत खस्ता हो गई है. वहीं, आवारा पशुओं ने वहां लगे हुए पेड़ पौधों और हरियाली को खत्म कर दिया है.
ग्रेटर नोएडा में पार्कों और सड़कों पर आवारा पशुओं का आतंक
ग्रेटर नोएडा में पार्कों और सड़कों पर आवारा पशुओं का आतंक (ETV BHARAT REPORTER)
सेक्टर बीटा वन निवासी हरेंद्र भाटी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में बिना शिकायत के अब कोई भी काम नहीं हो रहा है.सेक्टर में आवारा गोवंश और लावारिस घूमने वाले पशुओं की कई बार शिकायत की गई है लेकिन प्राधिकरण के अधिकारियों ने कोई कार्यवाही नहीं की है. इन जानवरों के सेक्टर में घूमने से जगह-जगह (गोबर) गंदगी भी फैल रही है. इन पशुओं से निजात पाने के लिए यहां के रहवासियों नें अब प्राधिकरण के वर्क सर्कल अधिकारियों से शिकायत की है और इस तरफ ध्यान देते हुए इस समस्या का निस्तारण करने की मांग की है.
ग्रेटर नोएडा में पार्कों और सड़कों पर आवारा पशुओं का आतंक
ग्रेटर नोएडा में पार्कों और सड़कों पर आवारा पशुओं का आतंक (ETV BHARAT REPORTER)
ये भी पढ़ें : देवली रोड पर आवारा पशुओं का आतंक, गाय के हमले में शख्स की मौत के बाद भी नगर निगम ने नहीं ली सबक
ग्रेटर नोएडा में पार्कों और सड़कों पर आवारा पशुओं का आतंक
ग्रेटर नोएडा में पार्कों और सड़कों पर आवारा पशुओं का आतंक (ETV BHARAT REPORTER)
वहीं ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा टू आरडब्ल्यूए महासचिव आलोक नागर ने बताया कि सेक्टर के अंदर आवारा पशुओं का आतंक है. चारों तरफ आवारा पशु सेक्टर के अंदर घूमते नजर आ जाएंगे. कई सेक्टरों की गाड़ियों और पार्कों को भी यह नुकसान पहुंचा रहे हैं वही उनके द्वारा कई बार लोगों को चोट पहुंचाई गई है जिसके चलते लोगों में भय का माहौल है.

ये भी पढ़ें : नोएडा में आवारा कुत्तों का आतंक, 6 साल के बच्चे को बनाया शिकार, गुस्साई भीड़ का थाने पर हंगामा -

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.