ETV Bharat / state

पटना में सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी के साथ की गई बैठक, आपराधिक छवि वालों को चिन्हित करने का निर्देश - Meeting In Patna For LS Election

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 21, 2024, 3:47 PM IST

Meeting In Patna For LS Election: लोकसभा चुनाव को लेकर पटना में तैयारी तेज हो गई है. जिले के सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी के साथ एक बैठक की गई. जहां मतदान केंद्रों के भौतिक सत्यापन, अपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने और समेत कई मुद्दों पर चर्चा की और निर्देश दिया गया.

Lok Sabha Election 2024
पटना में सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी के साथ की गई बैठक

पटना: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर इस बार अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है. इस बीच पटना में लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक कर उन्हें सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर बने रुट चार्ट बनाने और अपराधी चिन्हित करने का निर्देश दिया गया है.

1 जून को पाटलिपुत्र में लोकसभा: दरअसल, लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर चल रही है. आगामी 1 जून को पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में चुनाव होना है, जिसको लेकर लगातार सेक्टर धिपदाधिकारीसा हूत करते हुए सहायक निर्वाचित पदाधिकारी अमरेश कुमार सिंह ने कहा कि सभी सेक्टर पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में जाकर मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर निरीक्षण कर सकते है.

इन कार्यों को करने का निर्देश: इसके अलावा मतदान केंद्रों तक पहुंचने के लिए उचित वाहन, मतदान केंद्रों के बीच पहुंचने का छोटा रास्ता पहुंचने में लगा समय, मतदान केंद्रों के बीच की वास्तविक दूरी, मतदान केंद्रों तक पहुंचने के वैकल्पिक मार्ग, मतदान केंद्रों पर मोबाइल कनेक्टिविटी, कम्युनिकेशन प्लान के लिए मतदान क्षेत्र में कार्यरत जमीनी कर्मचारियों के बीएलओ, ग्राम सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मतदान केंदों के जिम्मेदार कर्मचारी का मोबाइल नंबर व नाम प्राप्त करने हेतु सेक्टर अधिकारियों को कहा गया है.

गौरतलब हो कि आगामी 1 जून को पाटलिपुत्र लोकसभा का चुनाव होना है. इस तैयारी पर चल रही है ऐसे में मसौढ़ी के सभी सेक्टर पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठ कर नहीं दिशा निर्देशित किया गया है कि अपराधी छवि वाले लोगों पर कार्रवाई करें और मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करें." - अमरेश कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी, मसौढ़ी

तारीखों के ऐलान के बाद सभी पार्टियों में बढ़ी हलचल : चुनाव की घोषणा होते ही सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. सभी पार्टियां बिहार में वैसे ही चुनावी मोड में आ चुकी हैं. टिकटों को लेकर माथापच्ची जारी है. एनडीए और इंडिया ब्लॉक के सदस्य दल टिकट बंटवारे को लेकर हर समीकरण को ध्यान में रखकर ऐलान करने की ओर बढ़ रहे हैं. देश के साथ ही बिहार में भी चुनावी रणभेरी बज चुकी है.

इसे भी पढ़े- बिहार में आपके जिले में कब है चुनाव? एक क्लिक में जानें चरण और मतदान की तारीख

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.