ETV Bharat / state

धनबाद में एसडीपीओ की बैठकः साइबर क्राइम की रोकथाम को लेकर पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 27, 2024, 10:51 PM IST

SDPO meeting on prevention of cyber crime in Dhanbad
साइबर क्राइम की रोकथाम को लेकर धनबाद में एसडीपीओ की बैठक

SDPO meeting on cyber crime in Dhanbad. साइबर क्राइम की रोकथाम को लेकर धनबाद में एसडीपीओ की बैठक हुई. इस समीक्षा बैठक में तमाम अधिकारी मौजूद रहे. पुलिस द्वारा मुहिम चलाकर लोगों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करने पर बल दिया गया.

साइबर क्राइम की रोकथाम को लेकर धनबाद में एसडीपीओ की बैठक

धनबादः जिला में साइबर क्राइम की रोकथाम को लेकर निरसा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बैठक की. जिसमें शहर में अपराध की समीक्षा की गयी, इसके साथ ही साइबर क्राइम को लेकर लोगों के बीच जागरुकता अभियान चलाने पर बल दिया गया. इस मीटिंग में तमाम पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे, साथ ही साइबर थाना के पदाधिकारी इस बैठक में खास तौर पर शामिल हुए.

मंगलवार को निरसा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रजत माणिक बाखला ने मैथन कार्यालय में पदाधिकारियों के साथ बैठक की है. इस मीटिंग का उद्देश्य साइबर क्राइम की रोकथाम से संबंधित एक प्रशिक्षण निरसा अंचल के पुलिस पदाधिकारियों को दी गया. जिसमें क्षेत्र के सभी ओपी और थाना प्रभारियों ने भाग लिया. इसको लेकर एसडीपीओ रजत माणिक बाखला ने बताया कि आम लोगों को जागरूक करने के किये कई दिशा निर्देश पदाधिकारियों को दिये गये हैं. एसडीपीओ ने बताया कि धनबाद में साइबर क्राइम धीरे धीरे अपने पांव पसार रहा है. इससे पहले हम सभी तैयार और सचेत रहने की दरकार है, जहां तक पुलिस की जो कार्रवाई है वो चलती रहेगी. इस पर रोक लगाने में और अपराधियों को पकड़ने को लेकर सभी अधिकारियों के साथ रणनीति पर काम कर रहे हैं. इसके अलावा पुलिस मुहिम चलाकर लोगों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करेगी.

वहीं इस बैठक में शामिल साइबर डीएसपी सुमित लकड़ा ने कहा कि लालच के कारण युवा साइबर अपराध के रास्ते को अपना रहे हैं. युवा जागरूक हो और इस अपराध से दूर रहे. लोगों से अपील करते हुए डीएसपी ने कहा कि लॉटरी में इनाम जीतने जैसे साइबर ठगी से सावधान रहें और अपने आसपास के लोगों को जागरूक करें. इसके साथ ही किसी प्रकार के अनजान फोन कॉलर को अपना बैंक डिलेट शेयर ना करें और फोन पर आने वाले अनजान मैसेज के लिंक को ना खोलें.

इसे भी पढ़ें- पड़ोसी से विवाद के कारण साइबर ठगों के गिरोह का भंडाफोड़, सात साइबर अपराधी गिरफ्तार

इसे भी पढे़ं- पांच राज्यों की पुलिस जिन्हें कर रही थी तलाश, गिरिडीह पुलिस ने उन्हें धर-दबोचा, लाखों की ठगी कर चुके हैं अपराधी

इसे भी पढे़ं- पैसों के लालच में कम उम्र के लड़के कर रहे हैं साइबर क्राइम, पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.