ETV Bharat / state

BJP सांसद की कार्यप्रणाली पर सिंधिया ने खड़े किए सवाल, बोले-मेरे सांसद न रहने पर हुआ ये आलम - Scindia Questions On MP KP Yadav

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 22, 2024, 8:42 PM IST

SCINDIA QUESTIONS ON MP KP YADAV
BJP सांसद की कार्यप्रणाली पर सिंधिया ने खड़े किए सवाल, बोले-मेरे सांसद न रहने पर हुआ ये आलम

गुना-शिवपुरी से बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया नामांकन जमा करने के बाद पहली बार अशोकनगर पहुंचे. यहां सिंधिया ने अपनी ही सरकार के सांसद की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए. सिंधिया ने कहा मेरे रहते कभी भ्रष्टाचार और अन्याय नहीं हुआ.

अशोकनगर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना संसदीय प्रत्याशी का नामांकन दाखिल करने के बाद पहली बार अशोकनगर पहुंचे. जहां उन्होंने पत्रकारों से चर्चा कर अपने अनुभव शेयर किये. साथ ही उन्होंने कहा कि "मैं जब तक आपके क्षेत्र का सांसद था. भ्रष्टाचार और अन्याय बर्दाश्त नहीं किया" आगे भी आपके आशीर्वाद का आकांक्षी हूं.'

अशोकनगर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पत्रकारों से चर्चा की. वहीं उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया कि मेरे रहते, किसी भी तरह का भ्रष्टाचार एवं अनियमितताएं नहीं होगी. हालांकि उन्होंने कहा कि मैं 5 साल आपके क्षेत्र का सांसद नहीं रहा. इसलिए इस तरह का आलम बन गया. हालांकि आपका पुनः आशीर्वाद रहा, तो गड़बड़ मामलों की जांच की जाएगी. आप मुझे जानते हैं मैं किसी को नहीं छोड़ना.

अपनी जीत को लेकर बोले सिंधिया

सिंधिया ने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि मैं किसी भी चुनाव को लाइट नहीं लेता. जो जनता का निर्णय होता है, उसे सर माथे पर रखता हूं. भाजपा हमारी राष्ट्रवादी सोच एवं अनुशासन की पार्टी है. मैं आपके सामने भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में उपस्थित हूं और भाजपा मुझे जो निर्देश देगी, उसके अनुरूप ही कार्य करूंगा.

मेरे रहते भ्रष्टाचार एवं गलत कार्य नहीं हुए

सिंधिया ने कहा कि मैं जब तक आपके क्षेत्र 2019 तक सांसद रहा. तब किसी भी तरह की मेरे रहते भ्रष्टाचार या गलत कार्यों की घटनाएं नहीं घट पाई. 7 मई को मतदान होना है और 4 जून को नतीजे आना है. आपका आशीर्वाद रहा तो मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं, कि मेरे क्षेत्र में भ्रष्टाचार एवं गलत कार्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

वरिष्ठ भाजपा नेता के मारपीट मामले में पुलिस की सराहना

वही सिंधिया ने हाल ही में शहर के प्रतिष्ठित भाजपा नेता अमरजीत छाबड़ा पर हुए हमले पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, कि पुलिस द्वारा मारपीट की इस घटना में शामिल चार लोगों को जेल की सलाखों के पीछे करने का कार्य कानून व्यवस्था ने किया है. जिसकी मैं प्रशंसा करता हूं.

यहां पढ़ें...

तपती दोपहरी में प्रचार-प्रसार में जुटा सिंधिया परिवार, आदिवासियों के साथ ज्योतिरादित्य ने बजाया ढोल

2019 के चुनाव में रतलाम जिले ने निभाई थी निर्णायक भूमिका, लोकसभा चुनाव में यहीं से तय होती है हार और जीत

कांग्रेस सपने देखने का कार्य करती है

वहीं कांग्रेस पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस केवल सपने देखने का कार्य करती है. हाल ही में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के नेताओं का कहना था कि ग्वालियर चंबल संभाग में भाजपा की कुल चार सीट ही आना है. साथ ही कांग्रेस की सरकार बनेगी. नतीजा आपके सामने है हालांकि उनकी सोच उनको मुबारक. लेकिन इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 400 सीट पर कर हम भारत का निर्माण करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.