ETV Bharat / state

भागलपुर में आग का गोला बनी स्कूल वैन, नवगछिया से आ रही थी कार, ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 18, 2024, 4:32 PM IST

School Van Fire In Bhagalpur: भागलपुर नवगछिया के विक्रमशिला पहुंच पथ के पास चलती स्कूली एसयूवी वाहन में अचानक आग लग गई. आग लगने से राहगीरों में भगदड़ मच गया. देखते ही देखते पूरी गाड़ी आग की चपेट में आ गई. चालक ने किसी तरह वैन से खुद कर अपना जान बचाई. पढ़ें पूरी खबर...

Burning school van in Bhagalpur
Burning school van in Bhagalpur

Burning school van in Bhagalpur

भागलपुर: भागलपुर में चलती स्कूल वैन में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते कुछ ही मिनटों में सड़क पर कार आग का गोला बन गई. आग लगने से कार जलकर खाक हो गई. वहीं कार चालक ने किसी तरह वैन से खुद कर अपना जान बचाई. घटना पुलिस जिला नवगछिया के विक्रमशिला पहुंच पथ के पास की है. घटना के बाद विक्रमशिला पहुंच पथ पर जाम लग गई.

चलती स्कूल वैन में लगी आग: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नवगछिया से स्कूली वैन बच्चों को लाने के लिए जा रही थी. तभी परबत्ता थाना क्षेत्र के गरैया गांव के समीप हादसे का शिकार हो गया. डायल 112 के ऑन ड्यूटी पदाधिकारी राम सुदिष्ठ बैठा ने बताया कि स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना प्राप्त हुई. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

भागलपुर में चलती स्कूल वैन में अचानक आग लग गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. इस हादसे में कोई हताहत की सूचना नहीं है. अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग कैसे लगी है. हादसे से कुछ देर के लिए विक्रमशिला पहुंच पथ पर दोनों तरफ वाहनों की कतार लगी गई." -राम सुदिष्ठ बैठा, एएसआई, डायल 112

ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान: मामले को लेकर स्कूल वैन चालक ने बताया कि अचानक वाहन से धुआं निकलने लगा. जब तक एनएच से साइड करते तब तक पूरी तरह आग लग चुकी थी. किसी तरह वैन से खुद कर जान बचाए. इस हादसे में कीसी के हताहत की सूचना नहीं है. घटना के बाद से पुलिस ने विक्रमशिला पहुंच पथ को दोनों तरफ से वाहनों के आवाजाही पर रोक दी गई. बताया जा रहा है कि स्कूल वैन स्कूल से बच्चे को लाने के लिए जा रही थी. तभी हादसे का शिकार हो गया.

ये भी पढ़ें

ट्रक की टक्कर से चलती कार बनी आग का गोला, हरिद्वार के 4 लोग जिंदा जले

VIDEO : मोतिहारी एनएच पर खड़ी कार में लगी आग, गाड़ी में नहीं था कोई सवार

मुजफ्फरपुर में धू-धूकर जलने लगी कार, लोगों ने गाड़ी से कूदकर बचाई जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.