ETV Bharat / state

ब्रेक फेल होने से पलटी स्कूल की इको गाड़ी, 7 बच्चे घायल

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 7, 2024, 11:32 AM IST

Deeg Accident Case, डीग के गांव नगला खोह में एक इको गाड़ी ब्रेक फेल होने से नियंत्रण खो बैठी और पलट गई. इस हादसे में 7 बच्चें घायल हो गए.

brake failure in Deeg
ब्रेक फेल होने से पलटी स्कूल की इको गाड़ी

ब्रेक फेल होने से पलटी स्कूल की इको गाड़ी

डीग. गुरुवार सुबह करीब 9 बजे डीग खोह थाना क्षेत्र के गांव नगला खोह में गणेश राज स्कूल की एक इको गाड़ी ब्रेक फेल होने से नियंत्रण खो बैठी और पलट गई, जिसमें सवार 7 बच्चे घायल हो गए. ग्रामीणों की सहायता से घायल बच्चों को गाड़ी से बाहर निकालकर एंबुलेंस की सहायता से डीग अस्पताल लाया गया, जहां उनका उपचार जारी है.

जानकारी के अनुसार सभी बच्चे इको गाड़ी में सवार होकर स्कूल के लिए जा रहे थे. एक घायल बच्चे का कहना है कि ड्राइवर गाड़ी को तेज गति से चला रहा था. ब्रेक फेल होने की बात सामने आई है, जिसकी वजह से गाड़ी नियंत्रण खो बैठी और पलट गई. गाड़ी पलटने के बाद गाड़ी में बैठे बच्चों में अफरा-तफरी मच गई. हादसे में घायल 4 बच्चों को उनके परिजन हायर सेंटर भरतपुर ले गए, जबकि शेष 3 बच्चों का डीग अस्पताल में इलाज जारी है.

इसे भी पढ़ें- NH 27 पर ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचला, तीनों की मौके पर ही मौत

जानकारी के अनुसार इसमें परिवहन विभाग की लापरवाही देखने को मिल रही है. बिना परमिशन बाल वाहिनी रोड पर दौड़ रही हैं. क्षमता से अधिक बच्चों को ले जाए जाता है. जिसकी वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं, लेकिन परिवहन विभाग का इसकी तरफ कोई ध्यान नहीं है.

चिकित्सा प्रभारी डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि नगला खोह में एक इको गाड़ी पलट गई है. सूचना के बाद हम एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे तो तीन बच्चे ही मिलें, बाकी करीब 4 बच्चों को उनके परिजन अपनी पर्सनल गाड़ी से भरतपुर ले गए. तीन बच्चों को हम डीग अस्पताल लेकर आए हैं, जहां पर बच्चों का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है. घायल बच्चों को मामूली चोटें हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.