ETV Bharat / state

टीएमसी सांसदों से मंदिर मार्ग थाना मिलने पहुंचे AAP नेता सौरभ भारद्वाज, केंद्र पर लगाए गंभीर आरोप - Saurabh Bhardwaj meet TMC MPs

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 9, 2024, 4:33 PM IST

टीएमसी सांसदों से मिलने पहुंचे आप नेता सौरभ भारद्वाज
टीएमसी सांसदों से मिलने पहुंचे आप नेता सौरभ भारद्वाज

Saurabh Bhardwaj meet TMC MPs : टीएमसी नेता दिल्ली में विपक्षी दलों पर हो रही जांच एजेंसियों की रेड के विरोध में धरने पर बैठे हैं. उनका कहना है कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. इसलिए उनकी मांग है कि ईडी, सीबीआई, एनआईए और इनकम टैक्स के चीफ को हटाया जाए. धरने पर बैठे टीएमसी सांसदों से आज दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मुलाकात की.

टीएमसी सांसदों से मिलने पहुंचे आप नेता सौरभ भारद्वाज

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों सियासी पारा हाई है. नई दिल्ली के मंदिर मार्ग थाने में टीएमसी के पांच सांसद बैठे हैं. सांसदों का दावा है कि उन्हें हिरासत में रखा गया है, लेकिन पुलिस हिरासत से इनकार कर रही है. इस बीच दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज उन्हें समर्थन देने थाने पहुंचे. टीएमसी नेताओं को सोमवार को चुनाव आयोग के दफ्तर के बाहर पुलिस ने हिरासत में लिया था. टीएमसी नेताओं ने दावा किया है कि उनका धरना प्रदर्शन अभी भी जारी है. टीएमसी CBI, NIA, ED और आयकर विभाग के प्रमुखों को बदलने की मांग कर रही है.

मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केंद्र सरकार सेंट्रल एजेंसी का दुरुपयोग कर रही है. हमें टीएमसी के सांसदों से मिलने नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा है कि बंगाल और देश के अन्य भागों में रोज विपक्षी पार्टियों के नेताओं पर ED, NIA, IT के छापे डाले जा रहे हैं. इससे साफ है कि केंद्र सरकार चाहती है कि विपक्षी पार्टियों को इस चुनाव में बिल्कुल चुप कर दिया जाए. भारद्वाज ने कहा कि देश में आम चुनावों की घोषणा हो चुकी हैं. आचार संहिता लगी है. सारी एजेंसियां और सारा सरकारी तंत्र चुनाव आयोग के अधीन आना चाहिए. बंगाल में सीबीआई के पुराने मामले खोले जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें : टीएमसी नेताओं ने दिल्ली में पुलिस स्टेशन में धरना दिया - TMC Dharna

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि टीएमसी सांसद दिल्ली के थाने में बंद है. ये पूरी तरह से तानाशाही है. इनकी मांग है कि चार एजेंसियों ने तांडव मचा रखा है. इनके प्रमुख बदले जाएं. कनॉट प्लेस में बीजेपी ने प्रदर्शन किया. उसके लिए किससे परमिशन लिया गया. माइक, टेंट और साउंड लगाया तब उन्हें गिरफ्तार नहीं किया. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के खिलाफ मुकदमा नहीं हुआ. कनॉट प्लेस में प्रदर्शन की परमिशन किसने दी? टीएमसी के ऊपर दबाव बनाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : CEC राजीव कुमार को मिली 'Z' कैटेगरी की VIP सुरक्षा, चुनाव से पहले केंद्र सरकार का बड़ा कदम - CEC SECURITY COVER

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.