ETV Bharat / state

UN में सरपंच नीरू यादव कल देंगी भाषण, महिलाओं को सशक्त करने के नवाचारों पर साझा करेंगी विचार - Sarpanch Neeru Yadav

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 2, 2024, 2:00 PM IST

न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के जनसंख्या और विकास आयोग (सीडीपी) की ओर से आयोजित वार्षिक सम्मेलन में महिलाओं की अग्रणी भूमिका विषय पर राजस्थान की हॉकी वाली सरपंच नीरू यादव कल यानी शुक्रवार को अपने विचार रखेंगी.

UN में सरपंच नीरू यादव कल देंगी भाषण
UN में सरपंच नीरू यादव कल देंगी भाषण

UN में सरपंच नीरू यादव कल देंगी भाषण

झुंझुनू. न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के जनसंख्या और विकास आयोग (CDP) की ओर से आयोजित होने वाले वार्षिक सम्मेलन में देश की तीन महिलाओं को चुना गया है. तीनों महिलाएं 3 मई को जनसंख्या और विकास पर आयोजित 57वें सम्मेलन में भाग लेंगीं. इनमें आंध्र प्रदेश से सरपंच हेमा कुमारी, त्रिपुरा से सुप्रिया दास दत्ता और राजस्थान के झुंझुनू जिले की सरपंच नीरू यादव को विशेष निमंत्रण मिला है.

जिले बुहाना उपखण्ड की ग्राम पंचायत लांबी अहीर की सरपंच नीरू यादव न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के जनसंख्या और विकास आयोग की ओर से आयोजित होने वाले वार्षिक सम्मेलन में पंचायत स्तर पर बालिकाओं और महिलाओं को सशक्त करने के लिए किए गए नवाचारों पर अपने अनुभव साझा करेंगी. जानकारी के अनुसार नीरु यादव सीडीपी की ओर से आयोजित होने वाले वार्षिक सम्मेलन “सीडीपी मीट-2024” में चुने हुए जनप्रतिनिधियों के ‘नेतृत्व अनुभव’ विषय पर अपने विचार रखेंगी. जनसंख्या और विकास आयोग की वार्षिक बैठक 29 अप्रैल से तीन मई तक न्यूयॉर्क में आयोजित की जा रही है. वार्षिक बैठक में सतत विकास के लिए 2030 एजेंडा की समीक्षा करना है. उल्लेखनीय है कि नीरू यादव अपनी पंचायत में कई नई पहल की है. जिनमें पंचायत की बालिकाओं की हॉकी टीम तैयार करवाकर कोच के माध्यम से नियमित अभ्यास कराना.

पढ़ें: राजस्थान के इस सरपंच की अनूठी पहल, पर्यावरण शुद्धि के साथ कर रहीं जरूरतमंदों की मदद

नीरू यादव ने अपने क्षेत्र में बर्तन बैंक खुलवाकर ग्राम पंचायत को प्लास्टिक से मुक्त कराने कि पहल की साथ ही ग्रामीण महिलाओं से पुराने कपड़ों के थैले बनवाकर महिलाओं को सशक्त बनाया. इसी प्रकार पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए विवाह पर कन्यादान के रूप में पौधा देकर नई मुहिम की शुरुआत की. साथ ही मेरा पेड़- मेरा दोस्त मुहीम शुरू की जिसके अन्तर्गत राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को 21 हजार पौधे निःशुल्क वितरित किए गए. इस तरह उन्होंने कई नवाचार किए जिससे पंचायत के साथ नीरू राज्य की महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनीं हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.