ETV Bharat / state

संजय निषाद की फिसली जुबान; मेनका गांधी के सामने मंच से पढ़े सोनिया के कसीदे - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 18, 2024, 10:11 PM IST

Updated : May 18, 2024, 11:06 PM IST

कैबिनेट मंत्री संजय निषाद भाषण सुलतानपुर में भाषण देते-देते भूल गए कि वह किसके लिए प्रचार कर रहे हैं. हालांकि मंच पर उपस्थित लोगों ने इशारा किया तो वह अपनी गलती सुधार ली.

सुलतानपुर में भाषण देते हुए संजय निषाद की फिसली जुबान.
सुलतानपुर में भाषण देते हुए संजय निषाद की फिसली जुबान. (सुलतानपुर में भाषण देते हुए संजय निषाद की फिसली जुबान.)

सुलतानपुर में भाषण देते संजय निषाद. (Video Credit: Etv Bharat)

सुलतानपुर: भाजपा प्रत्याशी मेनका संजय गांधी का प्रचार करने जिले में पहुंचे यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद की जनसभा को संबोधित करते हुए एक बार फिर जुबान फिसल गई. निषाद मेनका गांधी की बजाय कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के कसीदे पढ़ने लगे. बहरहाल मंच पर जब स्थिति असहज होने लगी तो बगल मौजूद भाजपा विधायक राज प्रसाद उपाध्याय ने उन्हें मेनका गांधी की तरफ इशारा किया. यह प्रकरण जनसभा के दौरान चर्चा का विषय बना रहा है. इसके पहले मिर्जापुर में भी संजय निषाद ने मंच से कह दिया था कि भारतीय जनता पार्टी साफ हो गई है.



दरअसल, समाजवादी पार्टी प्रत्याशी व पूर्व मंत्रीराम भुआल निषाद के निषाद वोटों के ध्रुवीकरण को रोकने के लिए शनिवार को कैबिनेट मंत्री संजय निषाद मोतिगरपुर स्थित पांडेय बाबा बाजार के निकट आयोजित जनसभा को संबोधित हुए मेनका गांधी को जीत दिलाने का आह्वान किया. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी के तारीफ करते हुए कहा कि निषाद समुदाय का सम्मान और उत्थान दोनों भाजपा के साथ ही है.


संजय निषाद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सिंहबेरपुर में निषाद राज का किला बन रहा है. भगवान राम के मंदिर के बाद इसका स्थान देखा जा रहा है. निषाद समुदाय के उत्थान के लिए भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा काम किया है. जनता की आवाज बनाने के लिए, बेटियों की विकास और देश की समृद्धि के लिए कई योजनाएं चल रही हैं.उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को उत्तराधिकारी बनाने में सोनिया गांधी ने बहुत देर कर दी है. राम मंदिर निर्माण से एक फायदा हुआ है कि मुसलमान भी मुख्य धारा में आया है ईंट देकर मंदिर निर्माण करवा रहा है.

उन्होंने कहा कि अब तलवार चलाने का नहीं व्यवहार निभाने का समय आ गया है. अखिलेश यादव की ओर इशारा करते हुए कहा कि हम किसी की ओर टिप्पणी नहीं करते. निषादों ने अपनी समस्या के समाधान के लिए निषाद पार्टी बना रखी है. मोदी हर घर में खाना खाने जाते हैं, चाय पीते हैं, इससे बड़ा हमारे लिए और क्या होना चाहिए. समाजवादी व बीएसपी पार्टी का जातिगत कार्ड सफल नहीं हो पाएगा. संकल्प पत्र में 70 साल में पहली बार निषादों को स्थान मिला है.

इसे भी पढ़ें-कैबिनेट मंत्री संजय निषाद की फिसली जुबान, बोले- भारतीय जनता पार्टी साफ हो गई है

इसे भी पढ़ें-संजय निषाद बोले-अब तलवार से नहीं, व्यवहार के साथ मनाते हैं त्यौहार, सच होने जा रहा 400 पार का नारा

Last Updated : May 18, 2024, 11:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.