ETV Bharat / state

मंत्री संजय निषाद बोले, सपा सरकार में होता था वन जिला-वन माफिया, भाजपा राज में सब साफ हो गया - Sanjay Nishad slams SP

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 15, 2024, 8:19 AM IST

संजय निषाद ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा, कि सपा सरकार में सिर्फ माफिया राज हुआ करता था. लेकिन, भाजपा ने सब साफ कर दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

अयोध्या: बनारस में पीएम मोदी के नामांकन में शामिल होने के बाद संजय निषाद अयोध्या पहुंचे. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कटाक्ष किया. उन्होंने कहा, कि सपा सरकार में वन जिला वन माफिया हुआ करता था. लेकिन, भाजपा सरकार में सब साफ हो गया है.

निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के मत्स्य मंत्री संजय निषाद ने फैजाबाद लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह के समर्थन में भरत कुंड पर जनसभा की.जनसभा के बाद संजय निषाद ने कहा, कि गंगापुत्र लोग सौभाग्यशाली हैं. आज पीएम मोदी के नामांकन में शामिल हुए गंगापुत्र को भी किसी ने गले नहीं लगाया था. भगवान राम ने त्रेता में गंगा पुत्र को गले लगाया था. इस युग में मोदी ने गले लगाया है. कभी गुरुकुल में भगवान राम और निषाद राज साथ पढ़ते थे. उन्होंने रावण राज को खत्म किया था.

संजय निषाद ने सपा पर बोला हमला (etv bharat reporter)
इसे भी पढ़े-कैबिनेट मंत्री संजय निषाद की फिसली जुबान, बोले- भारतीय जनता पार्टी साफ हो गई है - Lok Sabha Election 2024

संजय निषाद ने कहा, कि निषाद राज का अयोध्या में ननिहाल था. सुमंत उनके मामा थे, यह हमारी जिम्मेदारी बनती है, अयोध्या जिताने के लिए निषादो का इतिहास रहा है. आज के दिन में मोदी जी इतिहास बना कर रह रहे हैं. पर्यटक स्थल मोदी जी बना रहे हैं, श्रृंगवेरपुर में 56 फुट की निषाद राज की मूर्ति बन रही है. करोड़ों रुपये मोदी जी ने दिए हैं, भगवान राम के साथ निषाद राज की भी मूर्ति लग रही है. अतिथि भवन निषाद राज के नाम से बन रहा है. किसी को सम्मान चाहिए फिर सुरक्षा चाहिए.

पहले केवटा मल्लाह कहा जाता था, आज अब निषाद जी कहते हैं, यह बहुत सम्मान है, अब निषाद के लिए मछुआ कल्याण कोष बन गया है, जिसके घर प्रधानमंत्री खुद जाते हो निषाद के घर चाय पीने, खुद गरीबी नजदीक से देखते हो,बेईमानों का एक्सरे खुद करते हो, जिस समाज का की चिंता मोदी करते हो वह समाज मोदी की चिंता करता है. 400 पर एनडीए सरकार, अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए संजय निषाद ने कहा, कि सपा के पास वन जिला वन माफिया हुआ करता था, अब सब साफ हो गए है.

यह भी पढ़े-लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने पति को मारी गोली, बचाने सामने आई पत्नी; मौत - Miscreants Shot Couple

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.