ETV Bharat / state

'लैंड फॉर जॉब करने वाले जॉब शो की बात कर रहे हैं', तेजस्वी को संजय झा का जवाब - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 9, 2024, 3:49 PM IST

Lok Sabha Election 2024: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए बयान दिया है कि पीएम रोड शो करें, हम तो युवाओं के लिए जॉब शो करेंगे. उनके इस बयान पर जेडीयू सांसद संजय ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि तेजस्वी ने बिहार में कैसा जॉब शो किया था, सबको पता है. लैंड फॉर जॉब करने वाले जॉब शो की बात कर रहे हैं.

Lok Sabha Election 2024
तेजस्वी के जॉब शो वाले बयान पर संजय झा का पलटवार (ETV Bharat)

पटना: पीएम मोदी 12 मई को दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे है. इस दौरान वह रोड शो भी करेंगे. उनके इस रोड शो को लेकर तेजस्वी ने कटाक्ष किया था. उन्होंने गुरुवार को कहा था कि प्रधानमंत्री जी Air Show करे चाहे Road Show करे, हमें कोई फर्क नहीं पड़ता. हम तो युवाओं के लिए Job Show करेंगे. ऐसे में उनके इस बयान पर अब संजय झा ने पलटवार किया है.

'पीएम को सब जगह रोड शो करना चाहिए': संजय झा ने कहा कि इसमें दिक्कत क्या है, मैं कहूंगा कि पीएम को सब जगह रोड शो करना चाहिए. उन्होंने रांची में भी रोड शो किया था. रही बात तेजस्वी जी के बयान की तो उन्होंने बिहार में कैसा जॉब शो किया था, सबको पता है.

"यह लोग जब कभी भी जॉब की बात करते हैं तो बदले में बिना लेनदेन के कुछ नहीं करते. लालू परिवार ने किसी को जॉब नहीं दिया है. यह बात आप समझ लीजिए." - संजय झा, सांसद, जदयू

'नौकरी दिया तो जमीन ले लिया': उन्होंने कहा कि बिहार में लैंड फॉर जॉब करने वाले जॉब शो की बात कर रहे है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि जब-जब लालू परिवार ने नौकरी दिया तो जमीन ले लिया. ऐसे जब उनके परिवार के लोग किसी को नौकरी देने की बात करते हैं तो हमें हंसी आती है.

'सरकारी नौकरी देने वाले नीतीश कुमार': उन्होंने कहा कि बिहार में जो भी सरकारी नौकरी दी गई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया. लेकिन तेजस्वी यादव लोगों के बीच जाकर कुछ से कुछ बोल रहे हैं. जनता जान रही है कि बिहार में युवाओं के रोजगार की चिंता अगर किसी ने की है तो वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं.

इसे भी पढ़े- 'पीएम Road Show करें या Air Show, कोई फर्क नहीं पड़ता... हम तो युवाओं के लिए करेंगे Job Show'- तेजस्वी यादव - LOK SABHA ELECTION 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.