ETV Bharat / state

जांजगीर चांपा के धुरकोट गांव में घुसा जंगल से भटका सांभर, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 19, 2024, 9:50 PM IST

Sambhar entered Dhurkot village
वन विभाग ने किया रेस्क्यू

Dhurkot village जांजगीर चांपा के धुरकोट गांव के गौठान में जंगल से भटका सांभर पहुंच गया. गांव वालों को सांभर के आने की खबर मिली तो लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. वन विभाग की टीम ने बड़ी मुश्किल से सांभर को रेस्क्यू किया. Janjgir Champa Forest department

धुरकोट गांव में घुसा जंगल से भटका सांभर

जांजगीर चांपा: धुरकोट गांव में मंगलवार की सुबह सांभर घुस आया. सांभर को देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई. भीड़ को देखकर सांभर घबरा गया. सांभर लोगों की भीड़ से बचने के जितना इधर उधर भागता लोग उतना ज्यादा शोर मचाते रहे. पूरे मामले की जानकारी वन विभाग की टीम को जब लगी तो वो मौके पर पहुंची. वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सांभर को काबू में किया. सांभर को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम जाल लेकर पहुंची थी. कानन पेंडारी के वन विभाग के चिकित्सकों की जांच के बाद सांभर को जंगल में छोड़ा गया.

नवागढ़ ब्लॉक के धुरकोट गांव में पहुंचा व्यस्क सांभर: डीएफओ ने बताया कि सांभर शर्मीला जीव होता है. रात के वक्त ये जंगलों में भोजन के लिए निकलता है. खाने की तलाश में कई बार सांभर गांव और खलिहानों का रुख करते हैं. कई बार जंगल में पानी कम होने की वजह से भी सांभर रिहायशी इलाकों के आस पास पहुंच जाते हैं.

जब वन विभाग के छूटे पसीने: वन विभाग को खूब छकाया. सांभर को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम जाल लेकर पहुंची थी. सांभर को जब भी पकड़ने के लिए वो आगे बढ़ते सांभर लंबी लंबी छलांग लगाकर भाग निकलता. वन विभाग की टीम कभी उसे खेतों में खदेड़ती तो कभी गौठान में घेरती. आखिरकार घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद सांभर जाल में फंसा. लोगों की भीड़ देखकर सांभर और उछलकूद मचा रहा था.

लगातार कट रहे जंगल से बढ़ी मुसीबत: जांजगीर चाम्पा के नवागढ़ ब्लाक में वन क्षेत्र नहीं होने के बाद भी जंगली जानवर अक्सर इस इलाके में चले आते हैं. बलौदा और सक्ती सहित शिवरिनारायण क्षेत्र में जरूर कुछ वन बचे हैं लेकिन इन जंगलों में अब जानवर नाम मात्र के ही हैं.

Watch Video: आवारा कुत्तों से बचने हिरण पुलिस स्टेशन में घुस गया, जानिए कहां का है मामला
दंतेवाड़ा में कुत्तों को छकाते हुए हिरण का बच्चा किसान के घर पहुंचा
छत्तीसगढ़ के नंदनवन और जंगल सफारी में 17 चौसिंगा हिरणों की मौत, जांच में जुटा वन विभाग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.