ETV Bharat / state

अखिलेश यादव ने कहा- बीजेपी है भू-माफियाओं की पार्टी, वोट बैंक बचाने के लिए आडवाणी को दिया भारत रत्न

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 3, 2024, 4:50 PM IST

Updated : Feb 3, 2024, 5:08 PM IST

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव शनिवार (Samajwadi Party President Akhilesh Yadav in Balrampur) को पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी भू-माफियाओं की पार्टी है. बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न बीजेपी सरकार ने अपना वोट बैंक बचाने के लिए दिया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव

बलरामपुर: शनिवार को बलरामपुर पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी को भू-माफियाओं की पार्टी बताया. जहां भी भू-माफियाओं का नाम आता है, उसमें बीजेपी के लोग शामिल होते है. अखिलेश यादव ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने पर कहा है कि बीजेपी ने वोट बैंक बचाने के लिए आडवाणी जी को भारत रत्न का सम्मान दिया.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भारत रत्न तो बड़ा सम्मान है. उसका सम्मान होना चाहिए, लेकिन यह सम्मान बीजेपी ने अपने वोट बैंक को बचाने के लिए दिया है. अखिलेश यादव शनिवार को पूर्व मंत्री एसपी यादव को श्रद्धांजलि देने बलरामपुर पहुंचे थे. उन्होंने इंडिया गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर कहा कि सीटों के बंटवारे को लेकर जिस स्तर पर बात होनी चाहिए हो चुकी है. उनको जानकारी भी दी जा चुकी है. सीटों के बंटवारे को लेकर लगभग सहमति बन चुकी है. जीत और सीट के हिसाब से सीटों का बटवारा होगा.

उन्होंने कहा की कांग्रेस आला कामन से उनकी बात हो चुकी है. सीटों के बंटवारे को लेकर कोई दुविधा नहीं है. उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने को लेकर कहा कि अभी तक उनको न्योता नहीं मिला है. कई बार ऐसा हुआ है कि कार्यक्रम खत्म होने पर उनको बुलाया गया है. उन्होंने नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने पर कहा की बीजेपी ने जाने कौन सा जादू कर दिया कि वह एनडीए में शामिल हो गए.

अखिलेश यादव ने कहा की जातीय जनगणना का मुद्दा खत्म नहीं होगा, बल्कि समाजवादी पार्टी इसे आगे बढ़ाएगी. बाबा साहब आम्बेडकर चाहते थे कि लोगों को उनकी आबादी के हिसाब से सम्मान मिले. उन्होंने कहा पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) आगामी लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत के साथ चुनाव जीतेगी. सपा प्रमुख ने कहा की पीडीए में 90 प्रतिशत आबादी है, जो बीजेपी से दुखी है. यही पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक मिल कर बीजेपी को हराएंगे. बेरोजगार इजराइल जा रहे हैं. अग्निवीर सड़कों पर कपड़े उतार कर प्रदर्शन कर रहे हैं. यही लोग बीजेपी को सबक सिखाएंगे.

वहीं गोंडा में अखिलेश बोले की भाजपा की जीरो टॉलरेंस नीति फेल हो गयी है. गोंडा में हंसिया लगाकर हुई लूट जीरो टॉलरेंस के जीरो होने का प्रमाण है. अखिलेश ने गोंडा सांसद पर जमीन कब्जाने और डकैती के आरोप पर कहा कि भाजपा में सबसे ज्यादा है भू-माफिया हैं. गोरखपुर में ही सीएम योगी ने घोषणा की और वहीं सबसे ज्यादा भू-माफिया सक्रिय हैं. रोजगार के मामले में सरकार पीछे है और निवेश के साथ किसान की आय दोगुनी करने का दावा भी फेल हो चुका है. शहीदों की याद में बनाया गया स्मारक तोड़ा गया. चीन की सेना ने शहीद स्मारक तोड़ दिया.

अखिलेश यादव ने इंडिया गठबंधन पर कहा कि यह मजबूत होगा और जीत ही इसका आधार है. साथ ही दोहराया की पीडीए ही एनडीए को इस बार हराएगा और बीजेपी की बांटने की राजनीति कामयाब नहीं होगी. अखिलेश ने ज्ञानवापी और अयोध्या मामले पर कहा की भाजपा सरकार संविधान को छीनने का काम करती है. न्यायालय के फैसले के खिलाफ जाने का समय भी सरकार नहीं देती है. भाजपा जानबूझ कर ऐसी रणनीति बनाती है कि किसी को न्यायालय जाने का समय ना मिले. अखिलेश ने कहा कि इस चुनाव में भाजपा हटाओ-ईवीएम हटाओ. भाजपा हारेगी तो ईवीएम भी हटेगी. इसके बाद अखिलेश यादव बाराबंकी रवाना हो गए.

ये भी पढ़ें- कन्नौज में सीएम योगी ने कहा- राष्ट्रवाद के अभियान को आगे बढ़ाएंगे और हर जिले में एक स्टेडियम बनेगा

Last Updated :Feb 3, 2024, 5:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.