ETV Bharat / state

राज्यसभा चुनाव 2024 में भाजपा प्रत्याशी को दिया था वोट, सपा विधायक अभय सिंह को मिली Y श्रेणी सुरक्षा - SP MLA Abhay Singh

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 22, 2024, 6:34 PM IST

Abhay Singh
Abhay Singh

राज्यसभा चुनाव 2024 में समाजवादी पार्टी से बगावत करने वाले विधायक अभय सिंह अयोध्या के गोसाईगंज से विधायक हैं. राज्यसभा चुनाव के दौरान उन्होंने कहा था कि उन्होंने अपने मन की आवाज सुनी और बीजेपी प्रत्याशी को वोट किया था.

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के गोसाईगंज से विधायक व बाहुबली अभय सिंह को वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली है. कयास लगाए जा रहे हैं कि राज्यसभा चुनाव 2024 के दौरान समाजवादी पार्टी से बगावत करके अभय सिंह ने भाजपा प्रत्याशी को वोट दिया था, इसके एवज में उन्हें यह सुरक्षा प्रदान की गई है.

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले सम्पन्न हुए राज्यसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी से बगावत करने वाले विधायक अभय सिंह अयोध्या के गोसाईगंज से विधायक हैं. राज्यसभा चुनाव के दौरान उन्होंने कहा था कि उन्होंने अपने मन की आवाज सुनी और बीजेपी प्रत्याशी को वोट किया था. अभय सिंह के अलावा ऊंचाहार विधायक मनोज पाण्डेय और राकेश प्रताप सिंह ने भी सपा से बगावत को थी.

दरअसल, वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान अभय सिंह पर जानलेवा हमला हुआ था. एनआईए की जांच में सामने आया था कि लॉरेंस विश्नोई ने अभय सिंह की हत्या के लिए अपने भतीजे सचिन विश्नोई को अयोध्या भेजा था. इसके लिये अयोध्या में लॉरेंस के करीबी शूटरों ने लोकल सपोर्ट से ठिकाना भी बना लिया था. लेकिन मौका ना मिलने के चलते वह कामयाब नहीं हो सके थे.

वहीं विधायक अभय सिंह ने बताया था कि 2022 के विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान ही उनके चाहने वालों ने उन्हे बताया था कि उनके गांव में बाहर किसी अन्य प्रदेश के लोग एक अलग कमरे में रह रहे हैं. उनके हाव भाव संदिग्ध लग रहे हैं.

इसकी जानकारी लगते ही उन्होंने अयोध्या पुलिस से शिकायत की और उन्हें सुरक्षा मिल गई थी. हालांकि, उन्होंने अपने विपक्षी पूर्व विधायक खब्बू तिवारी, बाहुबली धनंजय सिंह विकास सिंह पर उनकी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था. साथ ही खुद सीएम योगी से मिल कर शिकायत की थी.

ये भी पढ़ेंः रामलला के दर्शन कर फूट-फूटकर रोए सपा विधायक, बोले-पहले आने से रोका गया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.